Advertisement

Film Wrap: TV एक्ट्रेस ने की नॉनस्टॉप स्विमिंग, करिश्मा-मलाइका का नाइट आउट

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

छवि मित्तल छवि मित्तल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

डिलीवरी के 2 महीने बाद TV एक्ट्रेस ने 45 मिनट तक की नॉनस्टॉप स्विमिंग

एक्ट्रेस छवि मित्तल इस साल मई में दूसरी बार मा बनीं. उन्होंने 10वें महीने में बेटे को जन्म दिया था. वैसे तो छवि प्रेग्नेंसी के 1 महीने बाद ही काम पर लौट गई थीं. लेकिन फिटनेस फ्रीक छवि प्रेग्नेंसी की वजह से पहले की तरह वर्कआउट नहीं कर पा रही थीं. लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि अब उनके डॉक्टर संग रुटीन चेकअप खत्म हो गए हैं और वे जिम जा सकती हैं.

Advertisement

शाहरुख-आमिर के अलावा 40 साल की उम्र के बाद पिता बने हैं ये फिल्मी सितारे

कहते हैं प्यार, शादी और पैरेंट्स बनने की कोई उम्र नहीं होती. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो 40 साल के बाद पिता बने हैं. इस लिस्ट में आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान जैसे नामी सितारे शामिल हैं. जहां आमिर-शाहरुख को  सरोगेसी की मदद से दोबारा पिता बनने का मौका मिला, वहीं हाल ही में अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड से बिना शादी किए तीसरी बार पिता बने हैं. जानते हैं 40 साल के बाद पिता बनने वाले बी-टाउन एक्टर्स के बारे में....

कैमरा फ्रेंडली हैं सनी ल‍ियोनी के बेटे, फोटोग्राफर्स को देख मिलने को भागे  

सनी लियोनी इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी फैमिली लाइफ पर पूरा ध्यान देते नजर आ रही हैं. सनी शूटिंग के साथ बेटों नोआह और एशर को प्ले स्कूल से लाने का काम भी खुद करती हैं. प्ले स्कूल के बाहर सनी लियोनी को बुधवार को स्पॉट किया गया. सबसे मजेदार मोमेंट ये रहा कि फोटोग्राफर्स को देखकर जहां स्टार्स फोटोज क्ल‍िक कराने से मना करते हैं, वहीं सनी के दोनों बेटे फोटोग्राफर्स को देख खुश नजर आए.

Advertisement

नच बलिए: विशाल ने की Ex गर्लफ्रेंड मधुरिमा की बेइज्जती, गले लगाने से इंकार

नच बलिए 9 में ग्रैंड प्रीमियर के दिन ही एक्स-कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच तकरार देखने को मिली थी. स्टेज पर सलमान के सामने ही दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए थे. विशाल आदित्य सिंह का मधुरिमा की तरफ तीखा रवैया हाईलाइट में रहा था. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जहां विशाल सिंह स्टेज पर मधुरिमा की बेइज्जती करते नजर आए.

गर्ल गैंग संग करिश्मा-मलाइका का नाइट आउट, डिनर पर दिखा स्टाइलिश अंदाज  

बॉलीवुड में करिश्मा कपूर-करीना कपूर-मलाइका अरोड़ा की गर्ल गैंग का नाम हमेश चर्चा में रहता है. इन्हें अक्सर साथ में हैंगआउट करते देखा जाता है. बीती रात करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, सीमा खान, महीप कपूर को साथ में स्पॉट किया गया.

शरीर के कई हिस्सों पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने बनवाए हैं टैटू, Photos

एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भले ही अभी बॉलीवुड में कदम रखने का कोई प्लान नहीं बना रही हैं. मगर कृष्णा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्ख‍ियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर कृष्णा श्रॉफ के टैटू चर्चा में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement