Advertisement

प्रभास की साहो रिलीज से पहले ही Twitter पर बनाएगी ये रिकॉर्ड

साहो का पोस्टर साहो का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बाहुबली सीरीज के बाद इंटरनेशनल स्टार बन चुके अभिनेता प्रभास की नई फिल्म साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जबरदस्त स्टंट्स और हैरान कर देने वाले एक्शन सीन्स के चलते सुर्खियों में छाई हुई ये फिल्म रिलीज से पहले ही ट्विटर पर एक रिकॉर्ड बनाने वाली है. फिल्म की प्रमोशन रणनीति के तहत इसका एक इमोजी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बनाया जाएगा.

Advertisement

साहो पहली ऐसी तेलुगू फिल्म होगी जिसके प्रमोशन के लिए ट्विटर पर अलग से इमोजी बनाया जा रहा है. इस प्लान के तहत आप जब ट्विटर पर हैश टैग लगाकर साहो लिखेंगे तो उसके आगे वो खास इमोजी अपीयर हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले तमाम फिल्मों के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर इमोजी बनाए जा चुके हैं लेकिन साहो पहली तेलुगू फिल्म होगी जिसके लिए ऐसा किया जा रहा है.

इससे पहले हॉलीवुड फिल्म एवेंजर एंडगेम के लिए ऐसा किया गया था. ट्यूबलाइट और मिशन मंगल जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी इस रणनीति का इस्तेमाल किया जा चुका है. साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है और प्रभास व श्रद्धा कपूर इस फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद साहो प्रभास की तीसरी मेगाबजट फिल्म है.

Advertisement

फिल्म का प्रोडक्शन UV Creations के हाथों में है और फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बाहरी देशों में हुई है. फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे भी हैं जिन पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं. ट्रेलर और टीजर काफी दमदार रहा है और इसे यूट्यूब पर करोड़ों की तादात में व्यूज मिले हैं. देखना होगा कि क्या मेकर्स इसे बिजनेस में तब्दील कर पाएंगे या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement