Advertisement

अनुष्का संग अफेयर पर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सिर्फ दोस्त

मुंबई मिरर के साथ बातचीत में प्रभास से अनुष्का शेट्टी के साथ रिलेशन को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में प्रभास ने कहा, अनुष्का और मैं सिर्फ दोस्त हैं. अगर इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ होता, तो क्या पिछले 2 सालों में किसी ने हमें साथ देखा नहीं होता.

प्रभास और अनुष्का शेट्टी प्रभास और अनुष्का शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी नई फिल्म साहो को लेकर चर्चा में हैं. लगभग 350 करोड़ के  बजट में यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वह अनुष्का शेट्टी के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में चर्चा थी प्रभास और अनुष्का लॉस एंजिलिस में एक शानदार घर की तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा यह भी खबरें आई कि प्रभास ने अनुष्का के लिए साहो का स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की थी.  अब अनुष्का के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि हम सिर्फ दोस्त हैं.

Advertisement

मुंबई मिरर के साथ बातचीत में प्रभास से अनुष्का के साथ रिलेशन को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में प्रभास ने कहा, ''अनुष्का और मैं सिर्फ दोस्त हैं. लेकिन अगर इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ होता, तो क्या पिछले 2 सालों में किसी ने हमें साथ देखा नहीं होता?" प्रभास ने कहा, ''यह सवाल  मुझसे करण जौहर के शो में पूछा गया था. मैंने राजामौली और राणा दग्गुबाती को इसका जवाब देने दिया. उन्होंनें वहां पर कहा था कि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है.''

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शेट्टी से प्रभास के में पूछा गया था. इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि प्रभास और मैं शादी नहीं कर रहे हैं. प्लीज बाहुबली और देवसेना की केमिस्ट्री से रियल लाइफ में कोई उम्मीद न रखें. यह सिर्फ स्क्रीन के लिए था.

Advertisement

बता दें कि प्रभास की साहो को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने साहो के थियेट्रिकल राइट्स 320 करोड़ रुपए में बेचे हैं. मेकर्स ने साहो के एक्शन सीन्स और VFX के साथ समझौता नहीं किया है. अभी साहो के सैटेलाइट और OTT प्लेटफॉर्म राइट्स बिकने बाकी हैं. बाहुबली के बाद रिलीज हो रही साहो प्रभास की पहली फिल्म है. इसलिए फैंस को मूवी का बेसब्री से इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement