Advertisement

प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे करण जौहर, फीस सुनकर किया मना

'बाहुबली 2' की सफलता के बाद प्रभास को बॉलीवुड से बहुत से ऑफर्स मिल रहे हैं. खबरें थी कि करण जौहर, जो 'बाहुबली' के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूटर थे, वो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रभास को लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन प्रभास ने भारी रकम की डिमांड कर दी, जिससे करण पीछे हट गए.

प्रभास, करण जौहर प्रभास, करण जौहर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

'बाहुबली 2' की सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास को बॉलीवुड में ऑफर मिल रहे हैं. खबरें थी कि करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन प्रभास ने भारी रकम की डिमांड कर दी. चर्चाओं की मानें तो भारी-भरकम फीस की वजह से करण जौहर ने अपने कदम पीछे हटा लिए.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास ने करण से 20 करोड़ रुपये की मांग की थी. इससे करण नाराज भी हो गए हैं. करण 'बाहुबली' हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूटर भी थे. बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के लिए भी प्रभास की फीस हैरान करने वाली हो सकती है. प्रभास अब अपने स्टारडम के मुताबिक प्रोड्यूसर्स से पैसा वसूल रहे हैं. 

Advertisement

9 साल का है प्‍यार, कुछ एेसी है प्रभास-अनुष्‍का के बीच लव केमिस्‍ट्री

सूत्रों के हवाले से जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक, तेलुगू सिनेमा में अपनी लोकप्रियता को देखते हुए इतने पैसों की डिमांड करना सही है, लेकिन बॉलीवुड में इतना पैसे मांगना बेवकूफी है. किसी भी दक्षिण भारतीय एक्टर, यहां तक कि रजनीकांत को भी हिंदी सिनेमा में कभी ज्यादा पैसे नहीं मिले. बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद करण, प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन प्रभास की डिमांड को देखते हुए उन्होंने यह आइडिया ड्रॉप कर दिया है.

6000 रिश्ते ठुकरा चुके हैं प्रभास, 2 महीने बाद अनुष्का शेट्टी से कर सकते हैं सगाई!

करण ने गुरुवार को एक ट्वीट भी किया है, जिसे देखकर लगता है वो प्रभास को कुछ मैसेज देना चाहते हैं. उन्होंने लिखा है- अगर महत्वाकांक्षा को सफल होना है तो उसे अपने दुश्मन (तुलना) से दूर रहना चाहिए.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो प्रभास एक्शन फिल्म के लिए सुजीत रेड्डी के साथ जुड़ रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में 'साहो' का पहला लुक भी रिलीज हुआ है.

फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, टीनू आनंद हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement