Advertisement

Saaho Teaser: बाहुबली 2 के बाद सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर में प्रभास

Saaho teaser release बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म साहो का टीजर हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. पावर पैक्ड एक्शन फिल्म साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है.

साहो का पोस्टर साहो का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म साहो का टीजर हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. पावर पैक्ड एक्शन फिल्म साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी है. 1 मिनट 39 सेकेंड के टीजर में फुल ऑन एक्शन का डोज है. मेकर्स ने सभी के किरदारों के लुक से पर्दा उठाया है. मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे की पहली झलक दिखी है.

Advertisement

साहो सिनेमाघरों में 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. बाहुबली 2 के बाद प्रभास की रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है. साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है. साहो में प्रभास ही नहीं श्रद्धा कपूर भी एक्शन करते हुए दिखेंगी. फिल्म में श्रद्धा का रोल पावरफुल बताया जा रहा है. साहो के टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. देखें Teaser...

कैसा है साहो का टीजर

टीजर में सिर्फ एक्शन सीन्स को ही तरजीह दी गई है. इसे भारत की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर मूवी कहा जा रहा है. साहो के टीजर से कहानी का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. मेकर्स ने फिल्म की कहानी में सस्पेंस बरकरार रखा है. टीजर देखकर सिर्फ इतना मालूम पड़ता है कि दर्शकों को 15 अगस्त को जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म दिखने को मिलेगी. साहो के एक्शन सीन्स में भारी भरकम पैसा खर्च किया गया है. दुबई के बुर्ज खलीफा में मूवी के कई खतरनाक एक्शन सीन्स को फिल्माया गया है.

Advertisement

VFX कमाल के हैं. टीजर में इस्तेमाल किया गया बैकग्राउंड स्कोर एक्शन सीक्वेंस पर सूट करता है. दुबई की ऊंची इमारतों के बीच बाइक चेसिंग सीक्वेंस, हवा में धुआं-धुआं होती गाड़ियां, हवा-पानी और रेगिस्तान में शूट किए गए फाइट सीक्वेंस इंप्रेसिव हैं. प्रभास और श्रद्धा कपूर के बीच केमिस्ट्री दिखाई गई है.

साहो का टीजर सामने आने के बाद फैंस को ट्रेलर का इंतजार है. संभव है कि ट्रेलर से फिल्म की स्टोरीलाइन का पता चले. बाहुबली 2 की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद प्रभास की साहो से भी बंपर कमाई की उम्मीद की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement