Advertisement

फैंस ने प्रभास से की हिंदी बोलने की डिमांड, जानिए क्या बोले 'बाहुबली'

बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास की पूरे देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई है. साहो के ट्रेलर रिलीज के दौरान प्रभास से उनके हिंदी फैंस ने हिंदी बोलने के लिए कहा.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ट्रेलर में हॉलीवुड लेवल का एक्शन और स्टंट्स सीन देखने को मिले हैं. बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास की पूरे देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई है. साहो के ट्रेलर रिलीज के दौरान प्रभास से उनके हिंदी फैंस ने हिंदी बोलने के लिए कहा. पहले तो उन्होंने टालमटोल करने की कोशिश की लेकिन फिर उन्होंने कहा- जय हिंद''.

Advertisement

साहो फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी वॉइस को हिंदी वर्जन में डब नहीं किया गया है. उनके लिए हिंदी में डायलॉग्स में बोलना काफी कठिन था. उन्होंने कहा कि वह हिंदी पढ़ और लिख सकते हैं लेकिन यह उनकी आम बोलचाल में नहीं है. इसलिए उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

बता दें कि उन्होंने ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह भी बताया था कि वह साहो फिल्म को दो साल नहीं देना चाहते थे क्योंकि इससे पहले वह बाहुबली फिल्म को 4 साल दे चुके थे लेकिन एक्शन सीक्वेंस के लिए हमें बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी. कुछ एक्शन सीन, जिसमें अबु धाबी का चेज सीन शामिल है, उसके लिए हमने लगभग एक साल काम किया है. फिल्म के लिए बहुत सारी तैयारियां और रिहर्सल की जरूरत थी.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. उन्होंने अमृता नैय्यर की भूमिका निभाई हैं. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल कर रही हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन्स की भूमिका में हैं. फिल्म का बजट 250 से 300 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement