Advertisement

इस वजह से प्राची देसाई ने ठुकराया पाकिस्तानी ऐड

प्राची देसाई ने पाकिस्तानी ब्यूटी ब्रांड के ऐड को ठुकरा दिया है, जानिए क्या रही वजह...

प्राची देसाई प्राची देसाई
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई ने एक पाकिस्तानी ब्यूटी ब्रांड के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान और भारत के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया.

प्राची ने एक बयान में कहा, 'फिलहाल मैं पाकिस्तान में कोई भी विज्ञापन नहीं करने जा रही. हां, मैंने ऐसे एक प्रस्ताव को ना कह दिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि इसके लिए यह सही समय नहीं है.'

Advertisement

प्राची के करीबी सूत्र के मुताबिक, 'पाकिस्तान के एक ब्यूटी ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए प्राची से संपर्क किया था.'

सूत्र ने कहा, 'लेकिन अभिनेत्री ने विनम्रता से यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय चल रही तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया. उन्हें लगा कि यह पाकिस्तानी उत्पादों के प्रचार का सही समय नहीं है.' प्राची हाल में बड़े पर्दे पर फिल्म 'रॉक ऑन 2' में नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement