Advertisement

जब अमिताभ ने तोड़ी फ्लॉप की 'जंजीर', इस डायरेक्टर ने बिग बी को बनाया एंग्री यंगमैन

जंजीर फिल्म ने अमिताभ की विफलताओं की जंजीर तोड़ दी और फिल्म साल 1973 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में अमिताभ की इमेज एंग्री यंगमैन के रूप में बनकर उभरी.

फिल्म निर्देशक प्रकाश मेहरा फिल्म निर्देशक प्रकाश मेहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

किसी भी बड़े कलाकार की सफलता के पीछे कुछ ऐसे नाम जरूर होते हैं जो अगर ना होते तो इस बात की कल्पना की जानी मुश्किल लगती है कि वो कलाकार उस मुकाम तक पहुंच पाता. आज महानायक अमिताभ बच्चन जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लोग सपने ही देख सकते हैं. आज भले ही वे कोरोना संक्रमित हैं और अस्पताल में एडमिट हैं मगर उनकी सलामती की दुआ के लिए हर तरफ से हाथ उठ रहे हैं. मुल्क के बाहर भी लोग उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement

एक दौर ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन को उनकी लंबी हाइट और मोटी आवाज के लिए रिजेक्ट कर दिया गया. फिर जैसे तैसे उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ तो साइड रोल्स और छोटे रोल्स मिले. इसके बाद जब लीड रोल में फिल्में मिलनी शुरू हुईं तो वे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होने लगीं. अमिताभ ने वापस घर को जाने का मन बना लिया था. मगर फिर साल 1973 में उन्हें एक फिल्म मिली. फिल्म का नाम था जंजीर और फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर का नाम था प्रकाश मेहरा.

जंजीर फिल्म ने अमिताभ की विफलताओं की जंजीर तोड़ दी और फिल्म साल 1973 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में अमिताभ की इमेज एंग्री यंगमैन के रूप में बनकर उभरी. इसके बाद से अमिताभ और प्रकाश मेहरा की जोड़ी ने लगभग डेढ़ दशक में कई सारी ब्लॉकबस्टर मूवीज साथ में कीं. 13 जुलाई, 1939 को जन्मे डायरेक्टर प्रकाश मेहरा के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं अमिताभ संग उनकी कुछ मूवीज के बारे में.

Advertisement

अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स कर रहे दुआ, मुंबई-कोलकाता में हुई पूजा

1- जंजीर (1973) - इस फिल्म के जरिए ही अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन की छवि मिली. अमिताभ के साथ शेर खान के रोल में प्राण की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी और अमिताभ के करियर की पहली सुपहहिट फिल्म भी. मूवी में उनके अपोजिट जया बच्चन थीं.

2- मुकद्दर का सिकंदर (1978) - ये फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही थी. प्रकाश मेहरा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना साथ दिखे थे. अमिताभ के करियर ग्राफ को आगे बढ़ाने में इस फिल्म का महत्वपूर्ण योगदान था. फिल्म में रेखा और राखी ने भी अहम रोल निभाया था. इसके गाने सुपरहिट रहे थे और आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं.

3- लावारिस (1981)- साल 1981 में आई अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने लोगों के बीच खास प्रभाव छोड़ा था. अमिताभ के रोल को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में उनके अपोजिट जीनत अमान थीं और अमजद खान भी अहम रोल में थे. फिल्म के गाने सुपरडुपर हिट थे. गानों का असर दर्शकों पर इतना है कि आज भी शादियों में इस फिल्म के गाने बजाए जाते हैं.

Advertisement

अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना, जया बच्चन नेगेटिव

4- नमक हलाल (1982) - इस फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ नजर आई थी. लोगों ने इस जोड़ी को खूब पसंद भी किया. परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल लीड रोल में थीं. फिल्म सुपरहिट रही थी और साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

5- शराबी (1984) - रियल लाइफ में कभी शराब को हाथ तक ना लगाने वाले अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में शराबी के खूब रोल प्ले किए हैं. मगर फिल्म शराबी में अमिताभ द्वारा निभाया गया किरदार दर्शकों के सबसे ज्यादा करीब रहा है. फिल्म में उनके अपोजिट जया प्रदा थीं. इसमें प्राण ने अमिताभ बच्चन के पिता का रोल प्ले किया था और ओम प्रकाश भी महत्वपूर्ण किरदार में थे.

हेमा मालिनी ने खराब सेहत की खबरों को बताया अफवाह, शेयर किया वीडियो

6- हेरा-फेरी (1976) - प्रकाश मेहरा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना नजर आए थे. बता दें कि प्रकाश की 3 फिल्मों में अमिताभ और विनोद खन्ना की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म में सायरा बानो और सुलक्षणा पंडित भी थीं.

7- जादूगर (1989) अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. मगर फिल्म को बिग बी के दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक जादूगर के रोल में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement