Advertisement

प्रकाश मेहरा की 5 फिल्में जिन्होंने अमिताभ को बनाया महानायक

प्रकाश मेहरा को भारतीय सिनेमा के एक सफल निर्देशक के तौर पर जाना जाता है. उनकी फिल्में मसाला प्रधान होती थीं. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी ने खूब धमाल मचाया.

प्रकाश मेहरा प्रकाश मेहरा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

प्रकाश मेहरा को भारतीय सिनेमा के एक सफल निर्देशक के तौर पर जाना जाता है. उनकी फिल्में मसाला प्रधान होती थीं. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी ने खूब धमाल मचाया. 17 मई, 2009 को प्रकाश का निधन हो गया. पुण्यतिथि पर हम आपको बता रहे हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में.

1- जंजीर (1973) : यही वो फिल्म थी जिसने अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में महानायक बनने की नींव रखी थी. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन रातोरात सुपरस्टार बन गए थे और बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन के ट्रेंड का आगाज भी इसी फिल्म से हुआ था. फिल्म में अमिताभ के अपोजिट जया थीं. प्राण भी अहम किरदार में थे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, जमकर कमाया पैसा

2- हेरा-फेरी (1976) : इसमें अमिताभ बच्चन और विनोद मेहरा की जोड़ी ने कमाल का काम किया था. फिल्म में सायरा बानो भी थीं.

3- मुकद्दर का सिकंदर (1978) : ये फिल्म अपने समय की सुपरहिट थी. इसमें अमिताभ और विनोद खन्ना की जोड़ी ने अपने अभिनय से सभी को मोहित कर दिया था. फिल्म में रेखा और राखी ने भी महत्वपूर्ण रोल निभाया था. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे.

जया बच्चन धर्मेन्द्र की थीं दीवानी, ऐसे हुई BIG B से शादी

4- नमक हलाल (1982) : फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने काम किया था. फीमेल एक्ट्रेस में परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल थीं. फिल्म सुपरहिट रही थी और साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

Advertisement

5- शराबी (1984) : अमिताभ बच्चन ने बड़ी ही निपुणता के साथ एक शराबी की भूमिका अदा की थी जो अपने अमीर बाप से ताउम्र खफा रहता है. फिल्म में अमिताभ के अपोजिट जया प्रदा थीं. फिल्म में प्राण और ओम प्रकाश भी महत्वपूर्ण किरदार में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement