Advertisement

मसकली 2.0 विवाद: ए आर रहमान के बाद प्रसून जोशी भी नाराज, कही ये बात

मसकली 2.0 रिलीज के बाद से ही विवादों में आ गया है. गाने को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.रहमान इस सॉन्ग के ओरिजिनल कंपोजर हैं और वे इस रीमिक्स से नाखुश हैं. अब इस सॉन्ग के लिरिक्स राइटर प्रसून जोशी ने भी ट्वीट के सहारे अपनी बात रखी है.

प्रसून जोशी प्रसून जोशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

पिछले कुछ सालों से क्लासिक सॉन्ग्स के रीमिक्स बनाने का चलन बढ़ा है. इस ट्रेंड ने कई म्यूजिक डायरेक्टर्स को परेशान किया है क्योंकि कई बार उनके ओरिजिनल सॉन्ग्स के रीमिक्स, गाने की आत्मा को मारने का काम करते आए हैं. हाल ही में ए. आर रहमान भी अपने एक लोकप्रिय सॉन्ग के रीमिक्स से काफी खफा हैं.

दरअसल फिल्म दिल्ली 6 के सॉन्ग मसकली का हाल ही में रीमिक्स रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया जैसे सितारे नजर आए थे. मसकली 2.0 रिलीज के बाद से ही विवादों में आ गया है. गाने को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.रहमान इस सॉन्ग के ओरिजिनल कंपोजर हैं और वे इस रीमिक्स से नाखुश हैं. अब इस सॉन्ग के लिरिक्स राइटर प्रसून जोशी ने भी ट्वीट के सहारे अपनी बात रखी है.

Advertisement

प्रसून जोशी के ट्वीट पर दिल्ली 6 के डायरेक्टर ने भी दिया जवाब

प्रसून जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा, मसक्कली समेत मैंने दिल्ली 6 के लिए जितने गाने लिखे, वे मेरे दिल के बेहद करीब हैं. ये देखना बेहद दुखद है कि ए. आर रहमान, प्रसून जोशी और मोहित चौहान के ओरिजिनल काम को इतनी असंवेदनशील तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है. ये पूरी तरह से टी-सीरीज की चेतना पर निर्भर करता है. उम्मीद करता हूं कि फैंस ओरिजिनल गाने के समर्थन में खड़े होंगे.

इस फिल्म में लीड भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी प्रसून के इस ट्वीट को रिट्वीट किया है. वही फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भी प्रसून के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, दिल्ली 6, हमने इस फिल्म को और इसके गाने हमने बहुत प्यार और पैशन के साथ बनाया है. कृप्या आने वाली जनरेशन के लिए ओरिजिनल गाने को छोड़ दीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement