Advertisement

प्रतीक बब्बर की प्री-वेडिंग सेरेमनी, हल्दी-मेहंदी की फोटो वायरल

Prateik Babbar and Sanya Sagar haldi and mehendi ceremony Photos प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

प्रतीक बब्बर और सान्या सागर प्रतीक बब्बर और सान्या सागर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, एक्टर राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हल्दी और मेहंदी की पहली फोटोज में दोनों ही बेहद स्टनिंग लग रहे हैं. लखनऊ में सान्या सागर के फार्महाउस में ही हल्दी और मेहंदी सेरेमनी संपन्न हुई. इसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.

Advertisement

प्रतीक के लुक की बात करें तो वे हल्के पीले रंग के कुर्ते में नजर आए. इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का दुपट्टा टीपअप किया था. वहीं सान्या ने यैलो कलर का आउटफिट कैरी की. इसके साथ उन्होंने खूबसूरत सा टियारा भी लगाया. उनके हाथों में मेंहदी भी लगी हुई है. दोनों ही इस गेटअप में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. ये लुक बहुत जच रहा है.

बता दें कि शादी के बाद कपल मुंबई में एक रिसेप्शन भी देगा. इसमें सिनेमा और राजनीति से जुड़ी तमाम हस्तियों के शामिल होने की खबरें हैं.

प्रतीक और सान्या आज 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें कि राज ब्बबर इन दिनों बहुत बिजी हैं. अगले महीने कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने वाली हैं इसी में वो व्यस्त हैं.

Advertisement

प्रतीक ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पिछली फिल्म 'मुल्क' थी. उन्होंने धोबी घाट, आरक्षण और बागी 2 में भी अहम भूमिका निभाई. वहीं सान्या की बात करें तो उन्होंने NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है. इसके अलावा वो ‘द लास्ट फोटोग्राफ’ में बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट काम कर चुकी हैं.

बताते चलें कि एक साल पहले 22 जनवरी, 2017  को प्रतीक ने सान्या के साथ सगाई की थी. दोनों एक दूसरे को 10 सालों से जानते हैं. हालांकि दोनों के बीच रिलेशनशिप को दो साल ही हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement