Advertisement

हथिनी की मौत से नाराज सेलेब्स, कपिल और दीया ने शुरू की न्याय की मुहिम

इंसानियत किस कदर शर्मसार हो सकती है इसका जीता जागता उदाहण सामने आया है केरल से जहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. इसके चलते वो अनानास हथिनी के मुंह में ही फट गया और उसकी मौत हो गई.कॉमेडियन कपिल शर्मा इस घटना से काफी नाराज हो गए हैं

दीया मिर्जा दीया मिर्जा
aajtak.in
  • न,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

इंसानियत किस कदर शर्मसार हो सकती है इसका जीता जागता उदाहण सामने आया है केरल से जहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था. इसके चलते वो अनानास हथिनी के मुंह में ही फट गया और उसकी मौत हो गई. इस मामले ने पूरे देश में तेजी से तूल पकड़ लिया है. इस विवाद ने जब सुर्खियां बटोरना शुरू की, तब नेताओं के साथ फिल्मी और टीवी सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया.

Advertisement

हथिनी की मौत पर गुस्साए कपिल

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस घटना से इतने ज्यादा नाराज हो गए हैं कि उन्होंने उस हथिनी को न्याय दिलवाने की मांग उठा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी से एक याचिका को साइन करने की अपील की है. कपिल शर्मा के मुताबिक ये सही वक्त है जब इन बेजुबान जानवरों को भी न्याय मिले. कपिल शर्मा की इस मुहिम को जबरदस्त समर्थन मिलता दिख रहा है. हर कोई उनकी इस पहल की तारीफ भी कर रहा है और इस याचिका को साइन भी कर रहा है.

वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. दीया मिर्जा ने मांग की है कि जिन भी लोगों ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है, उन सभी के खिलाफ आपराधिक श्रेणी में मामले दर्ज होने चाहिए. दीया ने भी कपिल की तरह सभी से एक पेटीशन साइन करने की अपील की है. उन्होंने भी इस घटना को समाज में परिवर्तन लाने के लिए उपयुक्त बताया है.

Advertisement

गर्भवती हथिनी की मौत से दुखी IPS डी रूपा, दोषियों को सजा की मांग

कोरोना के खिलाफ जंग में हॉलीवुड स्टार करेंगी अपनी न्यूड फोटो का ऑक्शन

हर सितारा कर रहा विरोध

वहीं कपिल और दीया के अलावा माही विज, गौतम गुलाटी, संगीता घोष जैसे कई सितारों ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जाहिर किया है. ज्यादातर सेलेब्स अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इस घटना पर गुस्सा दिखा रहे हैं.

कोई इस घटना के बाद नई मुहिम शुरू कर रहा है तो कोई भारत सरकार से एक्शन लेने की अपील कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement