Advertisement

सलमान खान की वजह से प्रीति जिंटा से मिले बॉबी देओल

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 31 जनवरी को अपना बर्थ डे मना रहीं हैं. इस मौके पर बीती रात एक ज़बरदस्त पार्टी हुई, जिसमें प्रीति के ख़ास दोस्त सलमान ख़ान समेत कई सितारे शामिल हुए.

सेलेब के साथ प्रीति जिंटा सेलेब के साथ प्रीति जिंटा
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 31 जनवरी को अपना बर्थ डे मना रहीं हैं. इस मौके पर बीती रात एक ज़बरदस्त पार्टी हुई, जिसमें प्रीति के ख़ास दोस्त सलमान ख़ान समेत कई सितारे शामिल हुए. प्रीति सलमान खान की फैमिली से काफी नजदीक हैं. उनके साथ यूलिया वंतूर समेत सोनाक्षी सिन्हा और बॉबी देओल भी नजर आए.

इस बात की जानकारी प्रीति ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके दी. उन्होंने अपने सभी दोस्तों को शुक्रिया कहा.

Advertisement

बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के गालों के खूबसूरत डिंपल और मासूम चेहरे के सभी फैन हैं. लिरिल के एड से मशहूर हुई प्रीत‍ि 'वीर-जारा', 'कल हो ना हो', 'कोई मिल गया', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.

लिरिल गर्ल से IPL फ्रेंचाइजी तक, ऐसा रहा प्रीति जिंटा का फिल्मी सफर

कम ही लोग जानते हैं कि प्रीति तेलुगू, तमिल और पंजाबी फिल्म-उद्योग का जाना-माना नाम हैं. उन्हें उनकी पहली फिल्म 'दिल से' के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद वर्ष 2003 में उन्हें फिल्म 'कल हो ना हो' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रीति‍ का नाम नेस वाडिया के साथ लंबे समय तक जोड़ा गया, लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच आई दरार ने उन्हें अलग कर दिया. साल 2016 फरवरी में LA में प्रीति जिंटा ने अपने प्रेमी जीन गुडइनफ के साथ शादी की. एक्टिंग की द‍ुनिया से अलग स्पोर्टस फील्ड में भी प्रीति मशहूर हैं. वह किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन हैं. हाल ही में वह इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन की नीलामी में नजर आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement