Advertisement

फिट रहने के लिए प्रीति जिंटा ने लगाया जुगाड़, ऐसे की एक्सरसाइज

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट की है उसमें वे गार्डन में लगे पोल के सहारे स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा स्ट्रेचिंग बैंड को पोल के सहारे बांध कर पीछे से उसे अपने कंधों को बारी-बारी से स्ट्रेच कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोवर्स के साथ पीले रंग की लॉन्ग टी शर्ट पहन रखी है.

प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

लॉकडाउन के दिनों में बॉलीवुड सेलिब्रिटिज लगातार अपने को फिट रखे हुए हैं. इसके लिए भले ही वे जिम या ट्रेनिंग सेशन नहीं जा पा रहे हैं पर वे खुद को घरों में ही एक्टिविटी के जरिए फिट रख रहे हैं. ऐसा ही कुछ जुगाड़ लगाया है एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया है कि इन दिनों आखिर वे किस जुगाड़ से एक्सरसाइज कर रही हैं.

Advertisement

प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'इन दिनों में फिट रहने लिए कुछ अलग तरीका अपनाया है. ये जुगाड़ की तरह लग रहा है.' प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट की है उसमें वे गार्डन में लगे पोल के सहारे स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रही हैं. प्रीति जिंटा स्ट्रेचिंग बैंड को पोल के सहारे बांध कर पीछे से उसे अपने कंधों को बारी-बारी से स्ट्रेच कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोवर्स के साथ पीले रंग की लॉन्ग टी शर्ट पहन रखी है.

ऑनलाइन क्लास से बेली डास सीख रही हैं अनन्या पांडे, ट्रेनर ने शेयर की फोटो

बहन नुपूर ने घर पर काटे कृति सेनन के बाल, देखें एक्ट्रेस का न्यू लुक

बता दें कि प्रीति जिंटा लॉकडाउन के दिनों में भी अपने सेहत और एक्टिविटी को लेकर सचेत हैं. आए दिन वे अपनी एक्टिविटिज के वीडियो डालती रहती हैं. इस पोस्ट में उन्होंने स्टे फिट के साथ लगे रहो प्रीति हैशटैग किया है. प्रीति जिंटा लॉकडाउन के दिनों में अपनी फैमिली के साथ हैं. उनके पति और मां भी उनके साथ हैं.

Advertisement

कुर्सी के सहारे एक्सरसाइज

इससे पहले भी प्रीति जिंटा ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे गार्डन में कुर्सी के सहारे स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइज करती हुई नजर आई थीं. इस दौरान उनका डॉगी भी उनके साथ दिखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement