Advertisement

First Look: बंदूक वाली कड़क पत्नी बनी प्रीति जिंटा

बंदूक वाली कड़क पत्नी के किरदार में प्रीति जिंटा. देखें उनकी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' का नया पोस्टर.

 प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

लंबे ब्रेक के बाद 'भैय्याजी सुपरहिट' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी इस कमबैक फिल्म में अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है.

12 साल बाद लौटेगी सनी देओल-अमीषा की जोड़ी, पहली बार करेंगे डबल रोल

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्तों, अनुमान लगाओ ये क्या है? यह 'भैय्याजी सुपरहिट' की सपना दुबे है.' प्रीति ने लिखा वापसी को लेकर उत्साहित हूं, 'PZ is Back! '. फिल्म के जारी इस लुक में प्रीति जिंटा को बंदूक पकड़े हुए दिखाया गया है. यही नहीं इस फि‍ल्म के पोस्टर में टैगलाइन काफी मजेदार दी गई है- 'भैयाजी की धर्म पत्नी और गरम पत्नी, बात कम, गोली ज्यादा चलाती है.' इस टैगलाइन से तो यह ही पता चलता है कि फिल्म में प्रीति जिंटा कड़क पत्नी के किरदार में दिखेने वाली हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसे नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रीति जिंटा के साथ सनी देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में सनी देओल का डबल रोल है. फिल्म की कहानी उत्तरप्रदेश और बि‍हार के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. इस फिल्म को चि‍राग महेंद्र प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म में अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमीशा पटेल और मुकुल देव जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं.

सनी देओल और प्रीति जिंटा 15 साल बाद फिल्म में साथ आएंगे नजर

ट्यूबलाइट के साथ रिलीज होने वाली थी 'भैय्याजी सुपरहिट'

बता दें ये फिल्म कई सालों से र‍िलीज की तैयारी कर रही थी. कई बार डेट्स सामने आईं लेकिन फिल्म को र‍िलीज नहीं किया गया. ये फिल्म पिछले साल ट्यूबलाइट से क्लैश होने वाली थी. लेकिन अब ये फिल्म इस साल 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement