Advertisement

परेशान होकर 'क्‍या कहना' से बाहर होना चाहती थीं प्रीत‍ि जिंटा

प्रीत‍ि जिंटा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में बताया अपनी पहली फिल्‍म 'क्‍या कहना' का अनुभव.

प्रीत‍ि जिंटा प्रीत‍ि जिंटा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के दूसरे दि‍न प्रीत‍ि जिंटा ने शिरकत की. उन्‍होंने बताया कि उनकी पहली फिल्‍म क्‍या कहना का अनुभव कैसा रहा था.

प्रीत‍ि जिंटा ने कहा कि वे फिल्‍म क्‍या कहना से परेशान होकर विदेश में वापस आना चाहती थीं, जहां इसकी शूटिंग हो रही थीं. इसके बाद निर्देशक कुंदन शाह उन पर काफी चिल्‍लाए और उन्‍हें रोकने के लिए उन्‍होंने गेट बंद कर लिए.

Advertisement

प्रीत‍ि ने कहा कि ये उस समय काफी नया सब्‍जेक्‍ट था. उस समय एक टीएजर के प्रेग्‍नेंट होने जैसे विषय कोई बात नहीं करता था.  लेकिन इस फिल्‍म के बाद एक बहस छ‍िड़ गई. फिल्‍म के पहले नहीं सोचा गया था कि इस पर इतनी बात होगी. प्रीत‍ि ने कहा कि कुंदन शाह वाकई कमाल के इंसान थे.

प्रीत‍ि ने बताया कि किस तरह ललित मोदी के कहने पर वे आईपीएल से जुड़ीं और उनका अपनी टीम के साथ किस तरह की केमिस्‍ट्री रहती है. प्रीत‍ि ने वह सब वाकया भी शेयर किया, तब उन्‍हें अंडर वर्ल्‍ड से धमक‍ियां मिल रही थीं और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement