Advertisement

क्या इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश?

Priya Prakash Varrier Debut Movie प्रिया प्रकाश वारियर पिछले साल एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आई थीं. इस वीडियो के बाद से ही उनके बॉलीवड डेब्यू की खबरें आ रही हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर प्रिया प्रकाश वारियर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

साल 2018 में एक वीडियो सॉन्ग की वजह से रातोंरात पॉपुलर हुईं प्रिया प्रकाश वॉरियर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें पिछले साल से ही चल रही हैं. वे कुछ दिन पहले उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक की स्क्रीनिंग में दिखी थीं. रणवीर सिंह और विकी कौशल के साथ उनकी फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के बाद से सेंसेशनल गर्ल प्रिया के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि वे करण जौहर की फिल्म "तख्त" से बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.

Advertisement

खबरों की मानें तो करण ने फिल्म में काम करने को लेकर प्रिया से बात की है. फिल्म की कास्ट में फिलहाल रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विकी कौशल, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर शामिल हैं. अगर प्रिया के फिल्म की कास्ट में शामिल होने की खबरें सही होती हैं तो तख्त, उनके बॉलीवुड करियर की डेब्यू फिल्म होगी. करण जौहर इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस हैं और फिल्म की हर बारीक चीज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं.

 इससे पहले ये अफवाह भी चल रही थी कि प्रिया प्रकाश वारियर, रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. मगर बाद में ये खबर गलत साबित हुई और फिल्म में रणवीर के अपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आईं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है.

 बता दें कि साल 2018 में वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रिया प्रकाश वॉरियर का एक वीडियो सॉन्ग खूब वायरल हुआ. इसे देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों से काफी व्यूज मिले और वे सोशल मीडिया पर छाई रहीं. पूरे साल प्रिया प्रकाश पर मीम्स बनते रहे. गाना, फिल्म Oru Adhaar Love का था. इसमें टीनएज लव फिल्माया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement