Advertisement

प्रिया प्रकाश की को-एक्टर की तस्वीरों से छेड़छाड़, ऑनलाइन लीक

मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के बाद अब उनकी को-स्‍टार को ऑनलाइन परेशान किया जा रहा है. प्रिया के साथ फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस जिप्‍सा बीगम की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है... 

जिप्सा के फेसबुक से ली गई फोटो जिप्सा के फेसबुक से ली गई फोटो
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के बाद अब उनकी को-स्‍टार को ऑनलाइन परेशान किया जा रहा है. प्रिया के साथ फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस जिप्‍सा बीगम की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है. जिप्सा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी.

खबरों के मुताबिक जिप्सा की फोटोज के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाकर वायरल किया गया है. जिप्‍सा ने फेसबुक पोस्‍ट पर चेतावनी देते हुए लिखा कि तस्‍वीरों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर केस दर्ज करवाएंगी और आरोपियों को कोर्ट तक ले जाएंगी.

Advertisement

प्रिया प्रकाश के समर्थन में आए केरल CM, बोले- असहिष्णुता नहीं की जाएगी बर्दाश्त

फेसबुक पोस्‍ट में जिप्‍सा ने लिखा कि मैं साइबरक्राइम की पहली पीड़ि‍त नहीं हूं. मैं विवादों से परेशान नहीं होती क्‍योंकि मेरा अपना व्‍यक्तित्‍व है. सभी को यह पोस्‍ट देखना चाहिए और मेरा अपमान करने वाले लोगों का विरोध करना चाहिए. मैं ऐसा करने वाले इंसान से सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मेरे साथ ऐसा करके अपनी हताशा मुझ जैसे आमलोगों पर निकालना सही नहीं है. इसी के साथ जो लोग मेरी फोटोज को देकर मजे ले रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि चाइनीज फोन कभी आईफोन नहीं बन सकता.

अभिनेत्री जिप्‍सा बीगम फिल्म ओरु अदार लव में प्रिया के साथ नजर आएंगी. बता दें कि प्रिया और फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ की गई FIR और शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने प्रिया प्रकाश की अपकमिंग फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक गाने में मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था. इसके निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी. यह शिकायत महाराष्ट्र के जिंसी पुलिस स्टेशन में हुई थी.

Advertisement

प्रिया के वायरल गाने के पीछे की कहानी, 4 दशक पहले लिखा गया था गाना

इससे पहले हैदराबाद में कुछ युवकों ने गाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही रजा एकेडमी ने बैन की मांग की थी. रजा एकेडमी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और सेंसर बोर्ड को लिखित में शिकायत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement