Advertisement

ओरु उदार लव रिव्यू : प्रिया प्रकाश से जुड़ी याद को काफी हद तक बिगाड़ देती है ये फिल्म

ओरु अदार लव कहानी है प्रिया और रोशन की. क्लास ग्याहरवीं में पढ़ने वाले ये दोनों स्टूडेंट्स एक दूसरे को देखते ही दिल दे बैठते हैं और एक परांपरगत हीरो की तरह ही रोशन प्रिया को पाने की कोशिश करने लगता है

प्रिया प्रकाश वारियर प्रिया प्रकाश वारियर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

अपने आंख मारने वाले वायरल वीड‍ियो से रातोंरात सुर्खियों में आईं प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म आखिरकार रिलीज़ हो गई है. टीनएज रोमांस पर बनी इस फिल्म में प्रिया का रोल बेहद छोटा था लेकिन इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल होने के साथ ही फिल्म में उनके रोल को भी अहम बना दिया था. हालांकि टीनेज रोमांस पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी में वो फ्रेशनेस नज़र नहीं आती जो आमतौर पर ऐसी रोमैंटिक फिल्मों से उम्मीद की जाती है.

Advertisement

ओरु अदार लव कहानी है प्रिया और रोशन की. क्लास ग्याहरवीं में पढ़ने वाले रोशन, प्रिया को देखते ही दिल दे बैठते हैं और एक परांपरगत हीरो की तरह ही रोशन प्रिया को पाने की कोशिश करने लगता है. फिल्म में प्रिया और रोशन से ज्यादा बेहतर नूरीन नज़र आईं हैं.  प्यार और आकर्षण पर आधारित ये स्कूली रोमांटिक कॉमेडी एक अधपकी कहानी है जिसके किरदार वास्तविकता से दूर दिखते हैं.

फिल्म में ज्यादातर स्टूडेंट्स का मकसद लड़कियों को रिझाने तक ही सीमित है. हालांकि नूरीन का केरेक्टर कुछ हद तक सेंसिबल लगता है. वो एक रसूख परिवार से है जिसे उनका परिवार काफी फ्रीडम भी देता है. नूरीन को मालूम है कि जिंदगी का मकसद केवल लड़कों के साथ रोमांस में नहीं है. वहीं फिल्म में प्रिया एक इनसिक्योर लड़की की भूमिका में नज़र आती है. हालांकि फिल्म का क्लाइमैक्स काफी अलग है लेकिन ये सहज नहीं लगता. प्रयोगधर्मिता के चक्कर में फिल्म के डायरेक्टर ने अजीबोगरीब प्रयोग किया है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से इस फिल्म से फैंस को काफी आशाएं थी लेकिन प्रिया की फिल्म कसौटी पर खरी नहीं उतरती.

Advertisement

एक्टिंग की बात की जाए तो रोशन और नूरीन ने अपने एक्सप्रेशन्स के सहारे फिल्म में जान फूंकने की कोशिश की है लेकिन कई बार ये दोनों कलाकार ओवरएक्टिंग करते भी दिखते हैं. हालांकि प्रिया प्रकाश वारियर ने फिल्म में केवल सीमित एक्सप्रेशन्स ही दिए हैं और एक्टिंग की यात्रा में उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है. अगर आप प्रिया प्रकाश वारियर से जुड़ी याद को बिगाड़ना नहीं चाहते हैं तो इस फिल्म को देखने से बच सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement