
फिल्म ओरु उदार लव के एक सीन से इंटरनेट पर रातों रात सनसनी मचाकर मशहूर हुईं प्रिया प्रकाश वारियर चर्चा में हैं. प्रिया प्रकाश के सुर्खियों में रहने की वजह उनका लेटेस्ट फोटोशूट है. सामने आई तस्वीरों में प्रिया प्रकाश का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है.
प्रिया प्रकाश ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये एक मैग्जीन के लिए कराया गया, ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रिया प्रकाश के लुक में बीते दो साल में काफी बदलाव देखने को मिला है. अपने मेकओवर से लेकर ड्रेसिंग स्टाइल पर प्रिया ने काफी काम किया है.
बता दें कि प्रिया प्रकाश की वो फिल्म जिसकी वजह से उन्हें फेम मिला 14 फरवरी को रिलीज हुई. उम्मीद की जा रही थी कि प्रिया की फिल्म नया रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई. मूवी के क्लाइमेक्स की खूब आलोचना हुई.
लोगों ने सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट्स लिखे जिसके बाद मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. आखिरकार डायरेक्टर ओमर लुलु ने भारी आलोचना के बाद फिल्म के क्लाइमेक्स को बदल दिया है. नए क्लाइमेक्स को शूट किया गया है.
प्रिया प्रकाश बॉलीवुड में जल्द डेब्यू कर सकती हैं. बीते दिनों उन्हें स्टार्स के साथ पार्टी करते देखा गया था. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं.