Advertisement

प्रिया प्रकाश का लिप लॉक वीडियो, यूजर्स बोले- बच्चों को बिगाड़ना बंद करो

आंख मारने वाला एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद रातों रात सेलेब्रिटी बनीं न्यूकमर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ.

विवादित किसिंग सीन विवादित किसिंग सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

आंख मारने वाला एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद रातों रात सेलेब्रिटी बनीं न्यूकमर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ. इस प्रिया प्रकाश का किसिंग वीडियो था, जिसमें उनका को-स्टार उन्हें लिप्स पर किस करता नजर आ रहा है. को-स्टार रोशन अब्दुल रहूफ के साथ स्कूल परिसर में लिप लॉक के इस वीडियो के चलते प्रिया को ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

पहले वीडियो ने जहां उन्हें रातों-रात मशहूर बना दिया था वहीं ऐसा लगता है कि इस वीडियो की वजह से उनकी मार्केट इमेज प्रभावित हो सकती है. प्रिया पर इंटरनेट यूजर्स ने आरोप लगाया है कि वह स्कूल स्टूडेंट्स को अपने इस वीडियो के जरिए बिगाड़ रही हैं. एक्ट्रेस प्रिया का यह किसिंग उनकी मलयालम फिल्म ओरू अदार लव से लिया गया है.

6 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक शुरू होने से ठीक पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और तब से लेकर अब तक इसे तकरीबन 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं. गौर करने की बात यह है कि इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने डिसलाइक किया है. यूट्यूब के अलावा और तमाम अलग-अलग पोर्टल्स पर इस क्लिप को शेयर किया गया है.

यूजर्स ने पूछा है कि इसे रोमांस कैसे कहा जा सकता है? यह एक घटिया और भद्दी क्लिप है जिसका इस्तेमाल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए किया गया है. यूजर्स ने प्रिया को इस वीडियो के लिए लताड़ लगाते हुए कहा कि स्कूल के बच्चों पर गलत प्रभाव छोड़ना और उन्हें भटकाना बंद करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement