Advertisement

बर्फीले पहाड़ों के बीच प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का हॉलिडे, वीडियो Viral

Priyanka Chopra Nick Jonas holliday प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को भले ही दो महीने हो गए हों, लेकिन वैकेशन और हनीमून का सिलसिला अभी भी जारी है.

कैलिफोर्निया के स्की रिसोर्ट टाउट में प्रियंका-निक कैलिफोर्निया के स्की रिसोर्ट टाउट में प्रियंका-निक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को भले ही दो महीने हो गए हों, लेकिन वैकेशन और हनीमून का सिलसिला अभी भी जारी है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे कैल‍िफोर्निया के मैमॉथ माउंटेन स्थ‍ित स्की रिसॉर्ट में नजर आ रहे हैं. बता दें कि प्रियंका और निक ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी.

Advertisement

अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर प्रियंका और निक एक-दूसरे को पूरा टाइम दे रहे हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ब्रेवरी हिल्स में हुए Learning Lab Ventures Winter Gala में पहुंचे. इवेंट में दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दोनों साथ स्पेशल टाइल एन्जॉय करते हुए दिखे थे.

प्रियंका और निक ने इससे पहले पिछले महीने कैरेबियन आइलैंड में छुट्टियां मनाई थी. इससे पहले वे न्यू ईयर पर स्विजरलैंड पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर भी प्रियंका, निक जोनस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, जब प्रियंका से उनके पति निक को 3 शब्दों में जाहिर करने के पूछा गया था तो उन्होंने तीन शब्द बताए.

प्रियंका ने पति को जाहिर करने वाले जो तीन शब्द बताए वो थे- पति, शांत और बहुत ज्यादा प्यार करने वाला. प्रियंका ने कहा- आपको कोशिश करनी पड़ती है और सफर करना पड़ता है ताकि आप एक दूसरे के साथ वक्त बिता सकें. हम दोनों ही काम को लेकर बहुत ज्यादा पैशिनेट हैं. हम दोनों ही अपने काम को प्यार करते हैं, लेकिन साथ ही हम ये भी जानते हैं कि हमें एक दूसरे को अपनी प्राथमिकता बनाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement