Advertisement

दिल्ली में शूटिंग कर रही प्रियंका चोपड़ा ने प्रदूषण को लेकर जताई चिंता

प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या चरम पर है. अब प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चिंता जताई है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या चरम पर है. जहां लोग और मीडिया लगातार इस बारे में बात कर रहे हैं, वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चिंता जताई है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और आंखों पर चश्मा पहना है. प्रियंका ने अपने पोस्ट में लिखा, 'द व्हाइट टाइगर के शूट के दिन. इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां रह कैसे रहे हैं. शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है. गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें. सभी लोग अपना ध्यान रखें.'

बता दें कि पिछले साल भी प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक के लिए दिल्ली में शूटिंग करने आई थीं. उस समय भी उन्होंने प्रदूषण के बारे में बात करते हुए अपने को-एक्टर फरहान अख्तर के साथ मास्क पहने एक फोटो पोस्ट की थी.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे नेटफ्लिक्स फिल्म द व्हाइट टाइगर में राजकुमार राव संग काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement