Advertisement

सलमान की फिल्म 'भारत' से प्रियंका आउट, क्या कटरीना करेंगी यह रोल?

अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान लंबे वक्त बाद साथ में पर्दे पर नजर आने जा रहे थे.

प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा अब फिल्म 'भारत' में नहीं नजर आएंगी. निर्देशक अली अब्बास जफर ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके इस बात की जानकारी सभी को दी. उन्होंने लिखा, "हां, प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं. उनके ऐसा करने की वजह काफी स्पेशल है. प्रियंका ने हमें अपना फैसला बहुत कम समय में बताया है और हम उनके लिए काफी खुश हैं. 'टीम भारत' प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और उनके लिए खुशियों की दुआ करते हैं.'' प्रियंका के इस मेगा प्रोजेक्ट से किनारा करने के बाद अब खबरें हैं कि अली कटरीना कैफ को इस फिल्म में मौका दे सकते हैं.

Advertisement

प्र‍िंयका-न‍िक ने स‍िंगर के लिए मांगी दुअा, ड्रग ओवरडोज से बिगड़ी हालत

फिल्म भारत के जरिए सलमान-प्रियंका करीब 1 दशक बाद साथ काम करने जा रहे थे, लेकिन प्रियंका के फिल्म से बैकआउट कर लेने के बाद कटरीना का नाम इसमें सामने आ रहा है. बताया यह जा रहा है कि प्रियंका ने निक से शादी की प्लानिंग के चलते यह फैसला किया है. बात करें कटरीना कैफ की तो वह पहले भी इस फिल्म का हिस्सा थीं लेकिन कैमियो रोल मिलने के चलते उन्होंने इस फिल्म से इनकार कर दिया था. अब ऐसा लगता है कि मेकर्स दोबारा कटरीना से संपर्क करेंगे.

दिशा पाटनी के घुटने में लगी चोट, जारी रखेंगी 'भारत' की शूटिंग?

हालांकि कटरीना कैफ अभी फिल्म जीरो और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं तो संभव है कि डेट्स की दिक्कत आए और यदि ऐसा हुआ तो इससे जाहिर तौर पर फिल्म की शूटिंग प्रभावित होगी. कटरीना को फिल्म के लिए साइन किए जाने की खबरें इसलिए भी ज्यादा पुष्ट हो रही हैं क्योंकि सलमान और कटरीना की जोड़ी पहले से ही काफी पॉपुलर है और सलमान इस फिल्म में लीड रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement