Advertisement

प्रियंका की सगाई पर सामने आया एक्स बॉयफ्रेंड शाह‍िद का र‍िएक्शन

प्र‍ियंका संग न‍िक की सगाई पर शाह‍िद कपूर ने दी बधाई, कहा, मैं प्र‍ियंका के लिए बहुत खुश हूं. शादी बहुत खूबसूरत चीज है.

प्र‍ियंका-न‍िक, शाह‍िद कपूर प्र‍ियंका-न‍िक, शाह‍िद कपूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर नि‍क जोनस से सगाई कर ली है. हाल ही में प्रियंका का रोका भी हुआ जहां प्रियंका के परिवार के साथ न‍िक जोनस का भी परिवार मौजूद था. प्रियंका ने जैसे ही अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की वैसे ही चारों तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया.

प्रियंका-नि‍क पार्टी: भंसाली से अंबानी तक सभी पहुंचे, PHOTOS

Advertisement

अभिनेता शाहिद कपूर और प्रियंका के भी एक दूसरे के डेट करने की काफी खबरें आती रही लेकिन कभी इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ साफ नहीं किया. खैर ये एक्स लवर्स अपनी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए और अब प्रियंका जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी. हाल ही में शाहिद कपूर से प्रियंका के इंगेजमेंट को लेकर सवाल किया गया और शाहिद ने साफ साफ शब्दों में कहा, 'मैं उसके(प्रियंका) के लिए काफी खुश हूं, बहुत मुबारक. शादी एक खूबसूरत चीज़ है और ये मैं अनुभव के साथ कह सकता हूं. आल द बेस्ट टू हर'.

आपको बता दें कि शाहिद ने ये सब अपनी अगली फ़िल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' के प्रमोशन के दौरान कहा. खैर शाहिद के बयान से ये साफ है कि वो प्रियंका के लिए खुश है. फिलहाल देखना ये है कि प्रियंका की इन खुशियों में शाहिद शिरकत करते है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement