
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वे टीनएज में थीं उस दौरान उनके पापा ने उन्हें टाइट कपड़े पहनने से सख्त मना किया था. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी और ये भी बताया था कि इस बात को लेकर उनके और उनके पापा के बीच में अक्सर बहस हुआ करती थी. अब प्रियंका की इस बात पर उनकी मां मधु चोपड़ा की प्रतिक्रिया भी आ गई है.
प्रियंका चोपड़ा के बयान पर मधु चोपड़ा ने कहा कि जब प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा ने उन्हें टाइट कपड़े ना पहनने को कहा था उसी दौरान प्रियंका ने अपने पापा का कहना माना था. वे काफी इंटेलीजेंट लड़की थीं. प्रियंका ने अपना ड्रेसिंग सेंस बदल दिया था. मधु ने कहा कि प्रियंका काफी आज्ञाकारी लड़की रही हैं और उन्होंने अपने माता-पिता का कभी भी दिल नहीं दुखाया.
ए आर रहमान बोले- धार्मिक स्थलों पर भीड़ ना करें, सरकार की सलाह मानें
करीना कपूर ने कहा- अगली यूट्यूब या टिक टॉक सेंसेशन बन सकती हूं बशर्ते....
मधु ने बात को विस्तार से बताते हुए कहा- ये पूरी तरह से ऐसा नहीं था. वो महज 15-16 साल की थी और यूएस से बरेली आई थी. माहौल की वजह से उनके पापा ने उन्हें ग्लैमरस और टाइट कपड़े पहनने की इजाजत नहीं दी. मगर एक बार कहने के बाद ही प्रियंका मान गईं और उन्होंने कभी भी उस बात का विरोध नहीं किया.
पति संग क्वारनटीन में प्रियंका चोपड़ा
बता दें कि आजकल प्रियंका चोपड़ा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी जाना पहचाना नाम हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 50 मिलियन से भी ज्यादा हो चुके हैं. प्रियंका इन दिनों न्यूयॉर्क में अपने पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ क्वारनटीन में रह रही हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.