Advertisement

प्रियंका ने बताया सलमान संग कब शुरू करेंगी भारत की शूटिंग

प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्मों से अलग बॉलीवुड में फिर से वापसी करने को तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया कि वो कब सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' की शूटिंग की शुरुआत करेंगी.

प्रियंका और सलमान प्रियंका और सलमान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्मों से अलग बॉलीवुड में फिर से वापसी करने को तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया कि वो कब सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' की शूटिंग की शुरुआत करेंगी.

प्रियंका ने फेसबुक लाइव के जरिए इस बात की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि वो इस साल अगस्त से फिल्म 'भारत' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क की सड़कों पर रेड लुक में दिखीं प्र‍ियंका, तस्वीरें वायरल

प्रियंका ने इसके अलावा अपने आने वाले हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने दो फिल्मों की शूटिंग पूरी की है. उनकी फिल्म 'अ किड लाइक जैक' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म जून  में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा 'रोमांटिक' नाम की एक मूवी भी है जिसे अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाएगा.

जब इंटरनेशनल मैग्जीन के एड‍िटर को प्र‍ियंका ने कहा- 'Get Out...'

फिल्म 'भारत' के बारे में बात करते हुए उन्होंने मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं सलमान और अली के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं. मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है. इस दौरान मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला था.

Advertisement

इसके अलावा मैं अतुल और अलवीरा के साथ भी काम करने को लेकर इच्छुक हूं. बता दें कि फिल्म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement