
मार्वेल फिल्म एवेंजर्स एंड गेम को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट चरम पर है. खबरों की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान एंथम बना रहे हैं. एवेंजर्स एंडगेम के निर्देशक जो रूसो ने अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में ए.आर.रहमान से मुलाकात की. रूसो भारत में एक प्रमोश्नल इवेंट के सिलसिले में आए हुए हैं. खबर ये भी है कि रूसो इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ भी एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं.
रूसो ने बताया कि उनकी टीम प्रियंका चोपड़ा के साथ बातचीत कर रही है और संभव है कि वे प्रियंका के साथ किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन करें. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूसो ने बताया कि वह प्रियंका के साथ फिल्म करना चाहते हैं. दरअसल रूसो से पूछा गया था कि क्या वह किसी बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि वह प्रियंका के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं.
क्योंकि यहां बात किसी तरह के कॉन्ट्रैक्ट की है तो कयास लगने शुरू हो गए कि प्रियंका किसी मार्वेल सुपरहीरो के तौर पर नजर आ सकती हैं. यदि ऐसा हुआ तो जाहिर तौर पर यह भारतीय दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर होगी. हाल ही में मार्वेल ने अपनी कॉमिक बुक की सुपरहीरो कमाला खान को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की बात कही थी जिस पर फैन्स ने प्रियंका चोपड़ा का नाम सजेस्ट किया था.
जहां तक रूसो के रहमान से मुलाकात की बात है तो उनके द्वारा बनाया गया मार्वेल एंथम रूसो के द्वारा ही लॉन्च किया जाएगा. रूसो से मुलाकात के साथ ही रहमान ने साथ डिनर भी किया. बता दें कि रहमान ने हाल ही में रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 के लिए भी संगीत दिया था.