Advertisement

मार्वेल सुपरहीरो किरदार में दिखेंगी प्रियंका? निर्देशक से हो रही बात

मार्वेल फिल्म एवेंजर्स एंड गेम को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट चरम पर है. रूसो ने बताया कि उनकी टीम प्रियंका चोपड़ा के साथ बातचीत कर रही है और संभव है कि वे प्रियंका के साथ किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन करें.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

मार्वेल फिल्म एवेंजर्स एंड गेम को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट चरम पर है. खबरों की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए म्यूजिक डायरेक्टर ए. आर. रहमान एंथम बना रहे हैं. एवेंजर्स एंडगेम के निर्देशक जो रूसो ने अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में ए.आर.रहमान से मुलाकात की. रूसो भारत में एक प्रमोश्नल इवेंट के सिलसिले में आए हुए हैं. खबर ये भी है कि रूसो इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ भी एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं.

Advertisement

रूसो ने बताया कि उनकी टीम प्रियंका चोपड़ा के साथ बातचीत कर रही है और संभव है कि वे प्रियंका के साथ किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन करें. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूसो ने बताया कि वह प्रियंका के साथ फिल्म करना चाहते हैं. दरअसल रूसो से पूछा गया था कि क्या वह किसी बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि वह प्रियंका के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं.

क्योंकि यहां बात किसी तरह के कॉन्ट्रैक्ट की है तो कयास लगने शुरू हो गए कि प्रियंका किसी मार्वेल सुपरहीरो के तौर पर नजर आ सकती हैं. यदि ऐसा हुआ तो जाहिर तौर पर यह भारतीय दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर होगी. हाल ही में मार्वेल ने अपनी कॉमिक बुक की सुपरहीरो कमाला खान को सिल्वर स्क्रीन पर लाने की बात कही थी जिस पर फैन्स ने प्रियंका चोपड़ा का नाम सजेस्ट किया था.

Advertisement

जहां तक रूसो के रहमान से मुलाकात की बात है तो उनके द्वारा बनाया गया मार्वेल एंथम रूसो के द्वारा ही लॉन्च किया जाएगा. रूसो से मुलाकात के साथ ही रहमान ने साथ डिनर भी किया. बता दें कि रहमान ने हाल ही में रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 के लिए भी संगीत दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement