Advertisement

अलीबाग में दोस्तों संग बर्थडे मना रहीं परिणीति, प्रियंका ने यूं किया विश

प्रियंका चोपड़ा ने बर्थडे पर बहन परिणीति को सोशल मीडिया पर विश किया है. प्रियंका इस समय यूएस में हैं. जबकी परिणीति की बात करें तो वे अलीबाग में दोस्तों संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

परिणीति चोपड़ा संग प्रियंका चोपड़ा परिणीति चोपड़ा संग प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. उन्हें जन्मदिन के मौके पर हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. परिणीति की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया है. प्रियंका इस समय यूएस में हैं. जबकी परिणीति की बात करें तो वे अलीबाग में दोस्तों संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति चोपड़ा के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हैपी बर्थडे तिशा, काश आपके लिए ये साल शानदार साबित हो. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.

Advertisement

बता दें कि इस साल प्रियंका के जन्मदिन यूएस में मनाया गया था. इस दौरान परिणीति भी बहन का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

परिणीति चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपकमिंग फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की शूटिंग पूरी कर ली है. इसी के बाद वे दोस्तों संग बर्थडे सेलिब्रेट करने के सिलसिले में अलीबाग गई हुई हैं. बर्थडे प्लान्स के बारे में बात करते हुए परिणीति ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया था- ''मेरी तीन अजीज दोस्तों ने मुझे अलीबाग में पार्टी देने का प्लान बनाया है. इनमें से एक दोस्त नेहा मेरी मैनेजर है. दूसरी दोस्त मिताली मेरी मेकअप आर्टिस्ट है और तीसरी दोस्त रिभु देसगुप्ता मेरी अपकमिंग फिल्म गर्ल ऑफ द ट्रेन की निर्देशक है.''

Advertisement

ऐसा है बर्थडे प्लान

परिणीति ने आगे बताया कि ''तीनों ने मिल कर मेरे लिए अलीबाग में एक विला रेंट पर लिया है. साथ ही बर्थडे पर मेरे करीबी दोस्तों को इनवाइट भी किया है. हम पूरे 24 घंटे इस दिन पार्टी करने वाले हैं. इस दिन मैं कोई काम नहीं करूंगी, सिर्फ एंजॉय करूंगी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement