Advertisement

प्रियंका को झटका, फंसी वो हॉलीवुड फिल्म जिसके लिए छोड़ी थी भारत

प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म काउबॉय निन्जा वाइकिंग को लेकर बुरी खबर है. चर्चा है कि इसे लंबे समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड फिल्म 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' साइन की थी. इसमें वे जाने-माने हॉलीवुड एक्टर क्रि‍स प्रैट के साथ नजर आएंगी. प्रियंका के 'भारत' छोड़ने के पीछे उनका यही हॉलीवुड प्रोजेक्ट बताया गया. लेकिन अब एक्ट्रेस की इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर बुरी खबर सामने आई है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ''प्रियंका की ये फिल्म लंबे समय के लिए पोस्टपोन हो गई है. प्रोड्यूसर्स (यूनिवर्सल फिल्म) ने रिलीज कलेंडर से फिल्म का नाम हटा दिया है. इसका मतलब ये है 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' की शूटिंग हाल-फिलहाल में तो बिल्कुल भी नहीं होने वाली है. पहले ये मूवी 28 जून 2019 में रिलीज होने वाली थी.''

Advertisement

प्रियंका ने बताया क्या है उनका ड्रीम रोल जिसे अब तक नहीं कर पाईं

हालांकि एक्ट्रेस के फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि मूवी को बंद नहीं किया गया है. लेकिन ये जरूर है कि इसकी रिलीज में लंबा समय लगने वाला है. कई रिपोर्ट्स का कहना है कि जब भी मूवी की शूटिंग शुरू होगी, प्रियंका ही फीमेल लीड के लिए मेकर्स की पहली पसंद रहेंगी.

बता दें, फिल्म का पोस्टपोन होना एक्ट्रेस के लिए सही नहीं है. नया शेड्यूल होने से एक्टर्स को भी नई डेट्स देनी पड़ेगी. ऐसे में प्रियंका उन डेट्स पर उपलब्ध हो पाएंगी या नहीं, यहां पेंच फंस सकता है. वैसे भी एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड निक जोनस संग सिंतबर में शादी करने की चर्चा है.

सगाई पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रिलेशन पर सफाई देने की जरूरत नहीं समझती

Advertisement

इस समय प्रियंका के पास में 3 फिल्मी प्रोजेक्ट थे. 'भारत' उन्होंने छोड़ दी, 'काउबॉय निन्जा वाइकिंग' पोस्टपोन हो गई. तीसरी मूवी है सोनाली बोस की "स्काई इज पिंक". इसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है. प्रियंका ने कुछ समय पहले अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' की शूटिंग खत्म की है. इसमें वे रेबेल विल्सन के साथ दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement