Advertisement

मुसीबत बन गईं प्रियंका को मिली लग्जरी गिफ्ट्स, देनी पड़ी ये सफाई

प्रियंका चोपड़ा के लिए महंगे गिफ्ट लेना मुश्क‍िल का सबब बन गया है. उन पर लग्जरी गिफ्ट्स पर इनकम टैक्टस न चुकाने का आरोप लगाया गया है. प्रियंका ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

प्रियंका चोपड़ा के लिए महंगे गिफ्ट लेना मुश्क‍िल का सबब बन गया है. उन पर लग्जरी गिफ्ट्स पर इनकम टैक्टस न चुकाने का आरोप लगाया गया है. प्रियंका ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है.

दरअसल, कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा को महंगी कार और घड़ी गिफ्ट में मिले थे. इस पर इनकम टैक्ट विभाग का कहना है कि प्रियंका ने इस पर टैक्स की चोरी की है. ये केस चार साल से चला आ रहा है. टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने उनके बंगले में छापा मारा था. प्रियंका का कहना है कि ये गिफ्ट उन्होंने खरीदे नहीं है, बल्क‍ि उन्हें कंपनियों ने उपहार में दिए हैं.

Advertisement

ऑस्कर के लिए तैयार प्रियंका चोपड़ा, The Academy ने शेयर की तस्वीरें

इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि प्रियंका को इसका टैक्स भुगतान करना होगा. इनकम टैक्स आइटी एक्ट के सेक्शन 28 के अनुसार ये कानून का उल्लंघन है. उन्हें उपहारों पर टैक्स भरना होगा. जबकि प्रियंका के मुताबिक ये कीमती तोहफे उन्हें कंपनी द्वारा गिफ्ट में मिले हैं, और उनकी प्रोफेशनल इनकम का हिस्सा नहीं हैं.

न्यूयॉर्क की सड़क पर शूट हुआ KISS सीन, प्रियंका की फोटो वायरल

2006-07 में रेड चिलीज को भी 24.87 लाख रुपए के गिफ्ट मिले थे. जिस पर वह टैक्स भरने के लिए बाध्य हुई थी. प्रियंका ने पहले ही अपने इनकम में डिसक्लोज कर रखा है. ITAT ने भी इस बात को माना है. फिलहाल इस मामले पर प्रियंका की ओर से कोई ताजा प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement