तिरंगे के दुपट्टे पर ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, लोग बोले- लौटकर देश वापस मत आना

प्रियंका चोपड़ा फिर एक बार ट्रोलिंग का  शिकार हो गई हैं. उन पर तिरंगे झंडे के अपमान के आरोप लगे हैं. कुछ लोगों ने उनके पहनावे पर भी सवाल उठाए हैं.

Advertisement
A still from Priyanka Chopra video A still from Priyanka Chopra video
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर इसलिए ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने 15 अगस्त पर कोई ट्रेडिशनल ड्रेस नहीं पहनी थी. दरअसल, 15 अगस्त पर प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था,

गाने के जरिये प्रियंका चोपड़ा ने दिया Young and Free का संदेश

Independence Day #Vibes 🇮🇳#MyHeartBelongsToIndia #happyindependencedayindia #jaihind इस वीडियो में प्रियंका व्हाइट टॉप और शॉर्ट जीन्स पहने थीं. प्रियंका दुपट्टे के रूप में तिरंगे झंडे को लपेटे थीं. यह बात उनके फॉलोअर्स को पसंद नहीं आई. उन्हें तत्काल ट्रोल किया जाने लगा. उनसे कहा गया कि उन्हें इस मौके पर साड़ी पहनी थी. उन पर तिरंगे झंडे के अपमान के आरोप भी लगाए गए. कुछ इस तरह के कमेंट लिखे गए.

Advertisement

- प्रियंका भारत लौटकर अब दोबारा वापस मत आना.

- क्या आपके पास इस मौके के लिए सलवार- कमीज नहीं थे?

- कम से कम इस शुभ अवसर पर तो आपसे उम्मीद की जाती है कि आप साड़ी पहनें.

- ये क्या बेवकूफी है, राष्ट्रीय ध्वज का एक अपना सम्मान होता है्.

- बेवकूफ यह तुम्हारा दुपट्टा नहीं है, थोड़ा सम्मान दिखाओ.

बिग बॉस के लिए नया प्लान, शामिल होने वालों को मिलेंगे पड़ोसी

पहले भी हुआ है ऐसा मामला

 बता दें कि इसके पहले भी प्रियंका चोपड़ा को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया गया है. मई में जब उन्होंने बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, भी उनकी ट्रोलिंग हुई थी. इस दौरान प्रियंका को यह कहकर ट्रोल किया गया था कि उन्हें इस तरह की ड्रेस पहननी चाहिए थी, जिससे उनकी टांगें ढकी रहें. प्रियंका इस समय अपने अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement