Advertisement

स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रियंका 'मैरी कॉम' के अवतार में लौंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार के लिए प्रियंका चोपड़ा अपने मैरी कॉम अवतार में लौट आई हैं.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
स्वाति पांडे/IANS
  • मुंबई,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार के लिए प्रियंका चोपड़ा अपने मैरी कॉम अवतार में लौट आई हैं. सोमवार को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वो एक वॉल पेंटिंग में उनके द्वारा निभाए गए मैरी कॉम के किरदार में नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा, 'बदलाव घर से शुरू होता है और मैं वायोकॉम 18 द्वारा मुंबई में इस वॉल पेंटिंग का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं. मैं सोचती हूं कि सार्वजिक स्थलों पर दीवार पेंटिंग, गै्रफिटी या म्यूरल के रूप में कला खुशी लाती है और हम सभी को अपने क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रेरित करती है और हमारे आसपास की सुंदरता में योगदान देती है.'

Advertisement

 

उन्होंने कहा, 'यह चकचक मुंबई, स्वच्छ भारत अभियान के प्रति काम करने को याद कराने में अपनी सेवा देता रहे.'

प्रियंका ने 2014 में आई बायोपिक 'मैरी कॉम' में बॉक्सर मैरी कॉम का किरदार निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement