
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जब निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं तो उनकी तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. वजह थी उनकी वो डीप नेक ड्रेस जिसके चलते उन्हें तारीफें तो मिलीं लेकिन साथ ही साथ उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया. अब प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इस मुद्दे पर उनका सपोर्ट करते हुए कहा है कि उनकी बेटी एक खूबसूरत शरीर की मालकिन है.
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने कहा, "ट्रोल करने वाले अनजान लोग हैं जो अपने कंप्यूटर्स और बाकी तमाम चीजों के पीछे छिप रहे हैं." बता दें कि हाल ही में प्रियंका की मां मधु से मशहूर फैशन डिजाइनर वेन्डेल रॉड्रिक्स के कमेंट और रॉल्फ एंड रूसो की डिजाइन की गई ड्रेस के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही थी. इस बारे में मधु चोपड़ा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ये चीजें हुईं.
उन्होंने कहा कि ये जो कुछ भी हुआ है इसने उनकी बेटी को और ज्यादा मजबूत बना दिया है. मधु ने कहा, "वह अपनी खुद की शर्तों पर जीती है और वह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रही है. ये उसका शरीर है और उसके पास एक खूबसूरत शरीर है." उन्होंने कहा, "प्रियंका ने इस ड्रेस को पहनने से पहले मुझे इसके सैंपल दिखाए थे और मुझे लगा था कि इसे पहनना थोड़ा रिस्की है. लेकिन ये कुछ सबसे शानदार ड्रेसेज में से एक थी."
ट्रोल करने वाले लोगों के बारे में प्रियंका की मां ने कहा, "उनकी खुद की जिंदगी में खुशियां नहीं हैं और इसीलिए उन्हें लगता है कि वो ऐसी गंदी चीजें करके लोगों का अटेंशन ले सकते हैं. मैं ऐसे लोगों को अटेंशन नहीं देती."
Thappad Trailer: शादी में औरत के आत्मसम्मान की दास्तां है तापसी की 'थप्पड़'
Jawaani Jaaneman Review: धीमी शुरुआत से बोरिंग हुआ फर्स्ट हाफ, सैफ-अलाया की जोड़ी हिट
क्या था वेन्डेल रॉड्रिक्स का कमेंट?
चर्चित डिजाइनर वेन्डेल रॉड्रिक्स ने प्रियंका के आउटफिट के बारे में लिखा, "प्रियंका ने ग्रैमी 2020 में समा बांध दिया. वाकई ये बहुत ही बोल्ड और ब्यूटीफुल है रॉल्फ. इसमें नेकलाइन लॉस एंजेलिस से शुरू होकर क्यूबा तक जाती है. बहुत पसंद आया."