
कोरोना वायरस (covid - 19) के दुनिया भर में पैर पसारने के बाद सेलिब्रिटीज भी पूरा एहतियात बरत रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे और निक जोनस पिछले आठ दिनों से घर में बंद हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े डाउट क्लियर करने के लिए उन्होंने WHO के एक्सपर्ट्स को बुलाया है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी है. इसके लक्षण, इसका इलाज, आइसोलेशन, खान पान पर कौन सी जानकारी सच है ये नहीं पता. खुद उनके और लोगों के मन में कोरोना वायरस को लेकर उठ रहे सवाल जायज हैं. इन डाउट्स को क्लियर करने के लिए उन्होंने एक लाइव प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया है जिसमें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर-जनरल डॉक्टर टेडरोस और covid - 19 की टेक्निकल लीड मारिया वैन केर्कोव शामिल होंगी. ये एक्सपर्ट्स लोगों के सवालों का जवाब देंगे.
कोरोना से टली इस एक्ट्रेस के शो की शूटिंग, ऐश्वर्या के साथ किया है काम
बता दें यह लाइव प्रोग्राम गुरुवार 12: 30 पर आयोजित किया गया. हालांकि ये भारत के टाइम के मुताबिक है या नहीं इसका कोई जिक्र नहीं किया.
नेहा की बेटी मेहर का पहला कदम, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत फोटोज
ये सेलिब्रिटीज भी हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
मालूम हो कि कोरोना वायरस से आम आदमी ही नहीं बल्कि स्टार्स और सेलिब्रिटीज भी जूझ रहे हैं. इंदिरा वर्मा के अलावा मशहूर हॉलीवुड शो गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर क्रिस्टोफर हिव्जू ने भी बताया था कि वे कोरोना से संक्रमित है. क्रिस्टोफर ने गेम ऑफ थ्रोंस में टॉरमंड का किरदार निभाया था. टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन, ब्रिटिश एक्टर इद्रिस एल्बा, जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस ऑल्गा और लुसियन ग्रेनेज जैसे स्टार्स ने कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की सूचना सोशल मीडिया के सहारे दी थी.