Advertisement

जब प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग देख रोने लगे थे निक जोनस, कुछ ऐसा है किस्सा

अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग साल 2018 में शादी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल फ्रंट पर आगे बढ़ गई हैं. वे बॉलीवुड कमबैक के लिए तैयार हैं. सोनाली बोस के निर्देशन में बनी फिल्म स्काई इज पिंक में वे नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा प्रियंका और सोनाली ने साझा किया है.

प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग साल 2018 में शादी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल फ्रंट पर आगे बढ़ गई हैं. वे बॉलीवुड कमबैक के लिए तैयार हैं. सोनाली बोस के निर्देशन में बनी फिल्म स्काई इज पिंक में वे नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा प्रियंका और सोनाली ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म सेट पर निक जोनस रोने लग गए थे.

Advertisement

टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान प्रियंका ने कहा, ''ये किस्सा शादी से 4 दिन पहले का है जब मैं स्काई इज पिंक की शूटिंग कर रही थी. सेट पर निक भी मौजूद थे. हम सेट पर शादी की तैयारियां कर रहे थे. साथ में फिल्म की को प्रड्यूसरऔर सोनाली भी थीं, जो हमारी मदद कर रही थीं. फिर सोनाली ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, ''फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन था. हमने शूटिंग खत्म होने के बाद निक को बुलाया था क्योंकि हमारा प्लान केक काट कर इस दिन को सेलिब्रेट करने का था. निक समय से जरा पहले आ गए. उस दौरान प्रियंका चोपड़ा बेहद इंटेंस सीन की शूटिंग कर रही थीं. निक ने उन्हें वो सीन करते देख लिया और भावुक हो गए. निक मेरे बगल में ही खड़े थे और मैंने देखा कि वे रो रहे थे.''

Advertisement

स्काई इज पिंक की बात करें तो इसका निर्देशन सोनाली बोस ने किया है. ये फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के पैरेंट्स की लव स्टोरी पर आधारित है. साल 2016 के बाद प्रियंका बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. फिल्म को लेकर लोगों के बीच रोचकता है. 11 अक्टूबर, 2019 को फिल्म रिलीज की जाएगी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी की प्रशंसा हर तरफ होती है. दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement