Advertisement

शाहिद ने प्रियंका को दी सगाई की बधाई, बताया अपना अनुभव

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई के बारे में जब एक्टर शाहिद कपूर से बात की गई तो शाहिद ने प्रियंका को बधाई दी. प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर की डेटिंग के किस्से एक वक्त पर काफी सुर्खियों में रहा करते थे. हालांकि दोनों ने बहुत फिल्मों में साथ काम नहीं किया है.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

बीते शनिवार प्रियंका और निक की रोका सेरेमनी हुई. इससे ये साफ हो गया कि दोनों जल्द ही अपने रिलेशनशिप को नया आयाम देंगे और अपनी शादी को लेकर सीरियस हैं. प्रियंका को इन खूबसूरत पलों के लिए हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. उनके पुराने को-स्टार शाहिद कपूर ने भी उन्हें इस नए रिश्ते की शुभकामनाएं दी हैं.

अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा- प्रियंका और निक को ढेर सारी शुभकामनाएं. शादी एक खूबसूरत चीज है. मैं अपने अनुभव से ऐसा कह रहा हूं. मैं उसे भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं.

Advertisement

बता दें कि शाहिद और प्रियंका ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है. इस दौरान दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी थीं. दोनों ने कमीने और तेरी मेरी कहानी जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली. वहीं दूसरी तरफ निक जोनस के साथ प्रियंका भी अपने रिलेशनशिप में एक पायदान ऊपर चढ़ने जा रही हैं.

फिल्मों की बात करें तो प्रियंका ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत से अपना नाम वापस ले लिया. इसकी वजह निक के साथ उनके रिलेशनशिप ही बताया जा रहा है. वहीं शाहिद कपूर की बात करें तो वो बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आएंगे. फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement