Advertisement

सोशल मीडिया पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा- आज किसी भी बयान से खबर बना सकते हैं

प्रियंका चोपड़ा देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही हैं. उनका मानना है कि इन दिनों ट्रोलिंग के महिमामंडन से कलाकारों पर अत्यधिक दवाब बढ़ गया है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

प्रियंका चोपड़ा देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही हैं. उनका मानना है कि इन दिनों ट्रोलिंग के महिमामंडन से कलाकारों पर अत्यधिक दवाब बढ़ गया है.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग के बढ़ते चलन से सिर्फ धमकी और अवसाद ही पैदा होता है. प्रियंका ने न्यूज एजेंसी से कहा "सबसे पहले, दवाब लोगों की राय से आती है और इस बात से कि आज के समय में किस तरह प्रत्येक व्यक्ति की राय एक खबर बन जाती है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "ज्यादातर, मैं मीडिया को ट्रोलिंग के बारे में लिखते देखती हूं कि कोई व्यक्ति इस बात के लिए ट्रोल हुआ, उसके लिए ट्रोल हुआ. मुझे यह कभी समझ में नहीं आया कि किसी व्यक्ति की राय खबर कैसे हो सकती है. मीडिया आखिर कैसे कुछ 500-600 या 1000 लोगों के विचारों को इतना महत्व देता है, जिनकी कोई साख नहीं है.''

"यह दवाब हमारे खुद के या हमारे प्रशंसकों द्वारा नहीं दिया जाता, बल्कि सिर्फ इंटरनेट ने दिया है. इसने लोगों का काम आसान कर दिया है. इन दिनों आप किसी भी इंसान के बयान से खबर बना सकते हैं." बता दें कि प्रियंका खुद सोशल मीडिया पर कभी अपने कपड़ों या पिछले साल गायक निक जोनस के साथ अपनी शादी पर आतिशबाजी करने को लेकर ट्रोलर्स के गुस्से का शिकार हो चुकी हैं.  

Advertisement

अपने बारे में उन्होंने कहा, "मैं वह नहीं हूं जो अपना जीवन किसी और के हिसाब से अपनी जिंदगी जीए. मैं अपने मन की सुनती हूं, लेकिन एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते मैं दूसरों की भावनाएं जानने में बहुत माहिर हूं." इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया डिजिटल दुनिया में जीने का दवाब है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement