
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा करीब 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. वे सोनाली बोस की मूवी द स्काई इज पिंक में लीड रोल निभा रही हैं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वैसे प्रियंका चोपड़ा पहले द स्काई इज पिंक से नहीं बल्कि सलमान खान की भारत से कमबैक करने वाली थीं. लेकिन निक जोनस संग शादी के चलते प्रियंका ने सलमान की मूवी से बैकआउट कर लिया था.
प्रियंका के आखिरी वक्त पर प्रोजेक्ट छोड़ने से सलमान और पूरी टीम को झटका लगा था. कई इंटरव्यू में सलमान खान की प्रियंका चोपड़ा के प्रति नाराजगी देखने को मिली थी. रिपोर्ट्स आईं कि दोनों एक्टर्स के बीच रिश्ते अब पहले की तरह नहीं रहे हैं. अब प्रियंका ने सलमान खान से रिश्ते बिगड़ने की खबरों को गलत बताया है.
मुंबई मिरर से बातचीत में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या भारत से वॉकआउट करने के बाद उनकी सलमान से बात हुई? जवाब में प्रियंका ने कहा- अगर मुझे रिएक्ट करना होता तो मैं तब ही बोलती. सलमान एक महान इंसान हैं. मैंने उन्हें हमेशा सराहा है. सलमान की बहन अर्पिता मेरी क्लोज फ्रेंड हैं. मेरा सलमान खान के साथ कोई भी विवाद नहीं है.
प्रियंका ने कहा- सलमान खान अद्भुत हैं. मैंने हमेशा उनसे प्रभावित रही हूं. वे निक और मेरे रिसेप्शन पर आए थे. हम उनके घर भी गए थे. बता दें, प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने के बाद कटरीना को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया गया था. भारत को क्रिटिक्स और फैंस की सराहना मिली. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. इसमें सलमान-कटरीना की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.