Advertisement

घर से दूर होने पर निक को हॉट मेसेज भी भेजती हैं प्रियंका? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

कोहेन ने प्रियंका से कई पर्सनल सवाल भी पूछे जिसमें एक सवाल ये भी था कि क्या निक से दूर होने पर वे उन्हें साथ सेक्सी टेक्स्ट मेसेजेस भेजती हैं?

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल दिसंबर में शाही शादी रचाई थी. अपनी वेडिंग सेरेमनी के बाद वे चार रिसेप्शन्स और हनीमून मना चुकी हैं. कुछ समय पहले ये इंटरनेशनल कपल लॉस एजेंलेस में अपनी फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो के साथ ही बिज़ी हो गया था. प्रियंका हॉलीवुड के कई लेट नाइट शोज़ में नजर आ चुकी हैं. वे हाल ही में एंडी कोहेन के शो वॉच व्हाट हैपेन्स लाइव विद एंडी कोहेन के शो पर नज़र आईं थी.

Advertisement

कोहेन ने प्रियंका से कई पर्सनल सवाल भी पूछे जिसमें एक सवाल ये भी था कि क्या निक से दूर होने पर वे उन्हें सेक्सी टेक्स्ट मेसेजेस भेजती हैं? इस सवाल पर प्रियंका ने हामी भरी. शो पर प्रियंका से ये भी पूछा गया कि क्या वे मेगन मॉर्केल के उनकी शादी को अटेंड ना करने से नाराज थी तो इस पर प्रियंका ने कहा - हे भगवान, ये बिल्कुल सच नहीं है. गौरतलब है कि प्रियंका भी मेगन के बेबी शॉवर में शामिल नहीं हुई थीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने जोनस ब्रदर्स के साथ हाल ही में सकर्स नाम का सॉन्ग शूट किया था. इसके अलावा वे शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज़ पिंक की शूटिंग खत्म कर चुकी है. इस फिल्म में प्रियंका दूसरी बार फरहान अख्तर के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म में जायरा वसीम भी काम करती नजर आएंगी. गौरतलब है कि वे सलमान खान की फिल्म भारत का भी हिस्सा थीं लेकिन उन्होंने ऐन वक्त पर इस फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया था.

Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म से अलग होने के बाद प्रियंका और सलमान में तनातनी की खबरें भी आईं थी हालांकि सलमान के पिता सलीम खान ने साफ किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीज़ें होती रहती हैं और दोनों के बीच मनमुटाव नहीं है. इसके बाद फिल्म में कटरीना कैफ की एंट्री हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement