
प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं. सोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 25 देशों में रिलीज़ किया जा रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस फिल्म के प्रमोशन्स की झलकियां देखी जा सकती हैं. गौरतलब है कि वे हाल ही में अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं.
उन्होंने बताया कि इस फिल्म के साथ ही वे पहली बार किसी हिंदी फिल्म के तौर पर प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म को चुनने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी कहानी है जिससे वे काफी इंप्रेस हुईं और इसे लोगों के सामने लाना चाहती थीं.
गौरतलब है कि प्रियंका सलमान खान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाली थीं लेकिन प्रियंका ने आखिरी मौके पर इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया था. जिसके चलते सलमान काफी नाराज भी हुए थे और ये नाराजगी फिल्म भारत के प्रमोशन्स के दौरान भी देखने को मिली थी. सलमान खान ने अपने इंटरव्यूज के दौरान प्रियंका पर काफी तंज कसे थे. फिल्म से प्रियंका के हटने के बाद कटरीना कैफ ने उन्हें रिप्लेस किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही थी.
फिल्म के बारे में प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि ये फिल्म प्यार और उम्मीद के बारे में है. वे फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं. उन्होंने अपने रोल को चैलेंजिंग बताया है. प्रियंका की कमबैक मूवी होने के साथ ये जायरा वसीम की आखिरी फिल्म भी है. दरअसल, चाइल्ड आर्टिस्ट जायरा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर भी लंबे समय बाद एक संवेदनशील रोल में दिख रहे हैं.