Advertisement

हॉलीवुड फिल्म से जुड़ने के लिए प्रियंका कर रहीं हैं बात

प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन टीवी सीरिज 'क्वांटिको' के बाद अब हॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाने को तैयार हैं.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • लॉस एंजेलिस,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन के साथ काम करने के लिए बातचीत कर रही हैं. यह फिल्म उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म हो सकती है.

प्रियंका अपनी अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल कर चुकी हैं. उन्हें इस श्रृंखला के लिए हाल में नई टीवी श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के वर्ग में पीपल च्वॉइस अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

Advertisement

'द हॉलीवुड' रिपोर्टर के अनुसार 'बेवॉच' 1990 के दशक की एक सीरीज पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन सेठ गॉर्डन कर रहे हैं. फिल्म और क्वांटिको की शूटिंग के समय के बीच टकराव को दूर करने के लिए काम किया जाना अभी बाकी है. यदि प्रियंका इस फिल्म में काम करने के लिए करार कर लेती हैं तो वह फिल्म की कहानी में खलनायिका की भूमिका निभाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement