Advertisement

बॉलीवुड में वापसी के बाद इस बड़े प्रोजेक्ट में काम करना चाहती हैं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म स्काई इज पिंक अभी तक रिलीज भी नहीं हुई है और प्रियंका चोपड़ा ने एक नए प्रोजेक्ट से जुड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने करियर की बुलंदियों पर हैं. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में ना करने के बाद भी अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की वजह से दुनियाभर में उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बॉलीवुड कमबैक को लेकर चर्चा में हैं. वे स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी फिल्म अभी तक रिलीज भी नहीं हुई है और प्रियंका चोपड़ा ने एक नए प्रोजेक्ट से जुड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- ''मैं हमेशा से जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले करना चाहती थी मगर मैं अपने आप को किसी रेस का हिस्सा नहीं मानती. उनसे पूछा गया की लीड रोल में वे किसे देखना चाहती हैं. प्रियंका ने खुद का ही नाम लिया. प्रियंका ने कहा- मुझे लगता है कि फीमेल बॉन्ड बनना अद्भुत होगा. मैं हूं या कोई और हो, मगर मैं ऐसा होते हुए देखना चाहती हूं.''

तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी

बता दें कि इस समय प्रियंका चोपड़ा फिल्म स्काई इज पिंक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में वे फरहान अख्तर और रोहित शराफ और जायरा वसीम के साथ नजर आएंगी. फरहान और प्रियंका फिल्म के प्रमोशन में नजर आ रहे हैं. मगर बॉलीवुड छोड़ने की वजह से जायरा वसीम इस दौरान प्रमोशनल इवेंट्स में नजर नहीं आ रही हैं. प्रियंका की पिछली बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी थी. अब तीन साल बाद वापस सिल्वर स्क्रीन पर प्रियंका चोपड़ा की वापसी से प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर है. फिल्म की बात करें तो ये 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement