Advertisement

आठ लाख की ड्रेस पहनकर इस इवेंट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka chopra wore a dress whose price is massive  प्रियंका ने एल साब के 2019 स्प्रिंग आरटीडब्लयू कलेक्शन के लिए बेहद महंगी ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की कीमत 11410 डॉलर्स है.

प्रियंका चोपड़ा Photo इंस्टाग्राम प्रियंका चोपड़ा Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

प्रियंका चोपड़ा अपने फैशनेबल अवतार के लिए जानी जाती रही हैं. बॉलीवुड में स्थापित होने के बाद वे हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. प्रियंका के मेट गाला, प्री-वेडिंग और हनीमून के आउटफिट्स ने काफी सुर्खियां पाई थीं. प्रियंका हाल ही में विंटर गाला 2019 में निक जोनास के साथ एक खूबसूरत गाउन में नजर आईं थीं और अब उनका एक और आउटफिट अपनी कीमत के जरिए चर्चा बटोर रहा है.

Advertisement

प्रियंका ने एल साब के 2019 स्प्रिंग आरटीडब्ल्यू कलेक्शन के लिए बेहद महंगी ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की कीमत 11410 डॉलर्स यानी लगभग 8 लाख रुपए है. प्रियंका को इस ड्रेस के लिए सेलेब स्टाइलिस्ट मिमी कटरेल ने तैयार किया था.

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी नई हॉलीवुड फिल्म के प्रचार के लिए एलेन डिजेनेर्स शो में पहुंची थी. इस फिल्म का नाम इसेंट इट रोमैंटिक होगा. प्रियंका ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए बताया था कि वे जल्द ही मां आनंद शीला के जीवन पर आधारित एक प्रोजेक्ट में नज़र आ सकती हैं.  इसके अलावा वे बॉलीवुड में फरहान अख्तर के साथ एक फिल्म कर रही हैं.

इस फिल्म का नाम द स्काई इज़ पिंक है.  इस फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म दिल्ली की मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के बारे में है जिनकी एक डिसऑर्डर के चलते 18 साल की उम्र में ही मौत हो जाती है. फिल्म में आयशा का किरदार जायरा वसीम  निभाएंगी. प्रियंका का नाम फिल्म भारत से भी जुड़ा था लेकिन प्रियंका ने आखिरी मौके पर सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था जिसके बाद कटरीना कैफ की फिल्म में एंट्री हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement