
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कड़ी निंदा की. सभी ने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया. इस हमले के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकने की मांग की है. घटना के बाद बॉलीवुड सितारे शहीदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब सलमान खान ने शहीदों के परिवारों को मदद करने की घोषणा की है.
अमिताभ बच्चन ने शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के परिवार को कुल 2.45 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है. इसके बाद दबंग सलमान खान ने आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. इसकी पुष्टि केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है- ''पुलवामा हमले में हुए शहीदों की मदद करने के लिए सलमान खान को धन्यवाद. मैं जल्द से जल्द इस चेक को 'भारत के वीर' के अकाउंट तक पहुंचा दूंगा.''