Advertisement

पुलवामा आतंकी हमला: बॉलीवुड भी भड़का, अभ‍िषेक-अजय देवगन ने की निंदा

Pulwama terror attack Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की चारों ओर निंदा हो रही है. इस हमले में 44 CRPF जवान शहीद हो गए हैं.

पुलवामा आतंकी हमने की तस्वीर पुलवामा आतंकी हमने की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले की चारों ओर निंदा हो रही है. इस हमले में 44 CRPF जवान शहीद हो गए हैं. 45 से अधिक जवान घायल हुए हैं.  हिंदी सिनेमा से जुड़े सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसे एक कायराना हरकत बताई गई है. अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, अभ‍िषेक बच्चन, अशोक पंडित, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, वरुण धवन, व‍िशाल डडलानी, गुल पनाग, मोहित रैना, रितेश देशमुख आदि ने इस घटना की भरसक निंदा की.

Advertisement

फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा- "जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में हमारे 13 जवानों शहीद हो गए. से सब देखना बेहद दुखद है. जिस देश में तथा-कथित लिबरल अफजल गुरु को माफी देने की मांग करते हैं, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. मैं सरकार से गुजारिश करना चाहता हूं कि उन दुश्मनों को तत्काल जवाब दें, जो हमारे जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं." पांडित ने एक वीडियो में अपनी भावनाएं जाहिर की है.

बॉलीवुड एक्टर रितेश देखमुख ने लिखा है, "पुलवामा से वाकई बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. उन शहीदों के परिवार को मेरी सांत्वना, जिन्होंने किसी अपने को खोया है. कायरों ने फिर एक बार निंदनीय काम किया." अन्य सेलेब्स ने भी इस हमने की निंदा की है.

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक फेम माेहित रैना ने भी हमले को कायराना बताया. उन्होंने लिखा- "भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजल‍ि. कब उन्हें (आतंकी) पता चलेगा कि कोई स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि कोई गुलामी नहीं है. ये कुछ खुद तक सीमित और लालची लोगों का खेला हुआ खेल है. ये साफ तौर पर जीवन का नुकसान है."

Advertisement

अनुपम खेर और मधुर भंडारकर ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.  बताया जा रहा है कि उरी हमले के बाद सेना पर यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कई जवानों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

धमाके के बाद सड़क खून से सन गई है. जगह-जगह मलबा और शव बिखरे हुए हैं. मौके पर बचाव कार्य जारी है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली है. फिलहाल सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement