Advertisement

पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'नोटबुक'

सलमान खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाया गाना हटाया गया है. अब पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज को भी रोक दिया गया है.

नोटबुक पोस्टर नोटबुक पोस्टर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम न करने को लेकर फिल्म इंडस्ट्री एकजुट नजर आ रही है. पहले सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म नोटबुक में से आतिफ असलम के गाने को हटा दिया गया. अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में फिल्म को रिलीज भी नहीं किया जाएगा. इस फिल्म से पहले शाहिद कपूर की कबीर सिंह और अजय देवगन की टोटल धमाल को भी पाकिस्तान में ना रिलीज करने का फैसला लिया गया.

Advertisement

फिल्म प्रोरड्यूसर मुराद खेतानी ने कहा, हमने नोटबुक को पाकिस्तान में ना रिलीज करने का फैसला लिया है. इसके अलावा हमारी आनेवाली फिल्में कबीर खान और सैटेलाइट शंकर को भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा. खेतानी ने नोटबुक के प्रमोशनल इवेंट के दौरान ये जानकारी साझा की. फिल्म नोटबुक की बात करें तो इस फिल्म से बॉलीवुड की लेजेंड्री एक्ट्रेस नूतन की पोती, प्रनूतन बहल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म से जहीर इकबाल भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे.

नोटबुक एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है. सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे ने फिल्म का निर्माण किया है. मूवी 29 मार्च को रिलीज की जाएगी. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के संबंधों में खटास आ गई है. बॉलीवुड पर इसका साफ असर देखने को मिल रहा है. नोटबुक और कबीर सिंह के अलावा लुका-छुपी, अर्जुन पटियाला, मिलन टाकीज और टोटल धमाल को भी पाकिस्तान में ना रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

इसके अलावा, पुलवामा अटैक पर दी गई टिप्पणी की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में छाए हैं. उन्हें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से हटाए जाने की मांग हो रही है. वहीं फिल्म सिटी में उनकी एंट्री को भी बैन किए जाने की अपील है. सिद्धू के बचाव में आए शो के होस्ट कपिल शर्मा को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement