Advertisement

दोस्त की शादी में फायरिंग करते हुए पंजाबी सिंगर का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

पंजाबी सिंगर एली मागंट जब फायरिंग कर रहे थे तब वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया था. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था.

एली मांगट एली मांगट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

पंजाबी सिंगर एली मांगट अक्सर विवादों में रहते हैं. एक बार फिर उनका नाम विवादों से जुड़ गया है. पुलिस ने एली मांगट के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. दरअसल एली मांगट लुधियाना जिले के साहनेवाल के गांव परोड़ में अपने दोस्त की पार्टी में गए थे. यहां उन्होंने तीन राउंड हवाई फायर कर दिए.

एली मागंट जब फायरिंग कर रहे थे तब वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया था. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. एली मांगट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है. घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

सिंगर की तलाश में पुलिस

वायरल हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पंजाबी सिंगर एली मांगट फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने मांग समेत उनके दो साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं. फिलहाल एली मांगट पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

कौन हैं एली मांगट

एली मांगट ने कई हिट पंजाबी गाने गाए हैं. उनके हिट गानों की लिस्ट में गुची शूज, लीगल एक्शन जैसे गाने हैं. एली पंजाब के कई हिट सिंगर्स के साथ भी गाने गा चुके हैं. इसके अलावा वह लड़ाई झगड़े के चलते सुर्खियों में भी रहते हैं.

Advertisement

अभी दो पंजाबी सिंगर्स रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं. बिग बॉस में हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की बतौर कंटेस्टेंट एंट्री हुई है और दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं. हिमांशी और शहनाज की लड़ाई बिग बॉस के घर के बाहर भी काफी चर्चा में थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement