Advertisement

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ का पुलिस ऑफिसर लुक रिलीज

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ का लुक जारी. फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे दिलजीत.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

डायरेक्टर अभिषेक चौबे की अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर के रॉकस्टार किरदार के बाद अब फिल्म में पंजाबी स्टार दिलजीम दोसांझ का लुक भी जारी हो गया है. फिल्म में इस लुक को दिलजीत ने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया है.

इस फिल्म में दिलजीत एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस लुक को डायलॉग पोस्टर के जरिए जारी किया गया है. दिलजीत की आवाज में जारी यह डायलॉग है, 'बात आपकी और मेरी नहीं है यह बात है पंजाब की.'

Advertisement

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ फिल्म 'उड़ता पंजाब' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. डायरेक्टर अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद गिर्द घूमती है. इस फिल्म में दिलीजीत दोसांझ के अलावा शाहिद कपूर , करीना कपूर और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement