Advertisement

मगधीरा के निर्माताओं ने केस लिया वापस, राब्ता कल होगी रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'राब्ता' आखिरकार कल रिलीज होगी. पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म के खिलाफ 'मगधीरा' के निर्माताओं ने कॉपीराइट उल्लंघन का अपना मामला वापस ले लिया है.

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन
स्वाति पांडे/BHASHA
  • मुंबई,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'राब्ता' आखिरकार कल रिलीज होगी. पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म के खिलाफ 'मगधीरा' के निर्माताओं ने कॉपीराइट उल्लंघन का अपना मामला वापस ले लिया है.

'मगधीरा' के निर्माता अल्लू अरविंद फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश देने की मांग को लेकर अदालत चले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस फिल्म की कहानी उनकी 2009 में आई फिल्म से मिलती जुलती है.

Advertisement

इन चीजों से 'राब्ता' नहीं रखना चाहते सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन

एस एस राजमौली के निर्देशन वाली फिल्म की थीम पुनर्जन्म पर आधारित है. इस फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में थे. दिनेश विजन के निर्देशन वाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'राब्ता' की कहानी भी पुनर्जन्म के आसपास घूमती है. इसके निर्माता होमी अदजानिया और भूषण कुमार हैं.

कुछ इस तरह फाइनल हुआ फिल्म 'राब्ता' में कृति का ऑनस्क्रीन लुक

दिनेश विजन ने पीटीआई भाषा से कहा, 'अदालत के बाहर कोई समझौता नहीं किया गया. उन्हें गलत जानकारी दी गई थी. कल उन्होंने अपना मामला रखा और हमने अपना पक्ष रखा तथा हमारे वकीलों ने दलीलें दी कि दोनों फिल्में एक जैसी नहीं है. आज सुबह उन्होंने अपना मामला वापस ले लिया.'

'मगधीरा' के निर्माता अल्लू अरविंद की तरफ से आए एक बयान में यह पुष्टि की गई है कि उन्होंने मुकदमा वापस ले लिया है. अरविंद ने बयान में कहा, 'मगधीरा' और 'राब्ता' का प्रतिनिधित्व करने वाले दोनों पक्षों ने अदालत के बाहर आपसी सहमति से कानूनी विवाद को सुलझा लिया है. अत: गीता आर्ट्स आधिकारिक तौर पर मामले को वापस लेती है.

Advertisement

'राब्ता' पर सेंसर बोर्ड की कैंची, अश्लील भाषा और किस सीन्स किए डिलीट

'राब्ता' के फिल्म निर्माताओं ने दावा किया कि अगर समानताएं हैं तो वे प्रेम, हमेशा, ओम शांति ओम और कुदरत जैसे दो प्रेमियों के पुनर्जन्म पर बनी हर फिल्म में होती है. दिनेश ने पहले कहा था कि वह राजमौली के बड़े प्रशंसक है और कभी उनकी फिल्म की नकल नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement